अगली ख़बर
Newszop

मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों को 267 करोड़ की मुआवजा राशि मिली

Send Push

मंदसौर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे Chief Minister निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के किसानों को बड़ा तोहफा दिया. सिंगल क्लिक के माध्यम से उन्होंने मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार 498 किसानों के खातों में 267 करोड़ 29 लाख 73 हजार 209 रुपए की मुआवजा राशि सीधे खाते हस्तांतरित की. जिले के 953 ग्रामों में सोयाबीन फसल नुकसान दर्ज किया गया. इसमें कुल 3,20,119.64 हेक्टेयर रकबा प्रभावित पाया गया है. यह राशि पात्र किसानों को आरबीसी 6(4) के तहत प्रदान की गई. यह राशि मानसून काल के दौरान प्राकृतिक आपदाओं, पीला मोजक रोग, अतिवृष्टि एवं अन्य कारणों से प्रभावित किसानों को राहत स्वरूप दी गई है.

जिला स्तरीय कार्यक्रम मंदसौर एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ. इस अवसर पर लोक सभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, विधायक हरदीप सिंह डंग, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, राजेश दीक्षित, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे.

इस अवसर पर Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर जिले के किसान लाल दास बैरागी, किसान श्रीमती रेखा शर्मा, किसान श्रीमती सुनीता शर्मा, किसान ओमप्रकाश पाटीदार से आत्मीय संवाद भी किया.

किसान लाल दास बैरागी ने Chief Minister को धन्यवाद देते हुए कहा—पीला मोजक और अतिवृष्टि से हमारी फसलें बहुत प्रभावित हुई थीं. Chief Minister जी ने तुरंत कार्यवाही कर आज हमारे खाते में मुआवजा राशि पहुंचाई है. दीपावली से पहले हमें यह राहत मिली है, इसके लिए हृदय से आभार.

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें