कुल्लू, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुल्लू जिला में बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण दो युवक मलबे में दब चुके हैं। घटना मंगलवार बीती रात की है जब कुल्लू शहर में स्थित इनर आखाड़ा बाजार में मठ की पहाड़ी से अचानक बड़े बड़े पत्थर ओर मलबा रिहायशी मकानों पर आ गिरा। पहाड़ी के टूटने से इतना जोरदार धमाका हुआ कि पूरा बाजार ही हिल गया। हर तरफ अफरा तफरी मच गई। पहाड़ी की तरफ से आया भारी भरकम मलबा जब तक कि रिहायशी मकानों तक पहुंचता लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सड़क मार्ग पर आ गए लेकिन जब बाद में पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि एक एनडीआरएफ का एक जवान और एक युवक बाहर नहीं आए हैं।
भारी भरकम मलबे से नीलकंठ सूद, सीता देवी और बुबा भारती के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही उपायुक्त कुल्लू, एसपी सहित पूरा प्रशासन मौका पर पहुंच गया। वहीं रेस्क्यू अभियान के लिए तीन टीमें गठित की गई जिसमें एनडीआरएफ, होमगार्ड व दमकल कर्मी शामिल हैं। राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से शुरू किया गया लेकिन बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान को बंद करना पड़ा।
लापता हुए युवकों की पहचान नरेंद्र (32) एनडीआरएफ निवासी व्यासर जिला कुल्लू व अहमीर (21) निवासी कश्मीर के रूप में हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
आटे को कीड़ों` से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल
`न` करें नजरअंदाज.` लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण`
इस चमत्कारी पानी से कमजोरी होती है कोसों दूर, एक बार ज़रूर पिएं
Petrol Pump पर` तेल डालने वाले इन 5 तरीकों से लगता है चूना आप देखते रह जाते हो जीरो
Stocks to Buy: जीएसटी सुधार से बाजार गदगद, आज Bata India और Emami समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा