नई दिल्ली, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी में सक्रिय एक अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,053 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त सफेद रंग की एक मारुति सुजुकी बलेनो कार भी जब्त की है।
पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बदायूं जिले (उप्र) से ड्रग्स की एक बड़ी खेप दिल्ली लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने प्रवेश चंद्र अस्पताल के पास जाल बिछाया। मौके पर पहुंची सफेद बलेनो कार से ड्रग्स डील करते हुए दो तस्करों अनस खान और सुधीर कुमार उर्फ रितिक को हिरासत में लिया।
उनकी तलाशी में 527 ग्राम और 526 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस अधिकारी के अनुसार बरामद हेरोइन की कुल मात्रा 1,053 ग्राम है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बदायूं (उप्र) के निवासी अवनीश से हेरोइन की खेप मंगवाता था। इसके बाद अनस खान और सुधीर कुमार उसे दिल्ली और एनसीआर में वितरित करते थे। अनस खान इस नेटवर्क का मुख्य संचालक था जबकि सुधीर कुमार लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी का काम देखता था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
PM Narendra Modi Congratulated Dalai Lama, China Protests : पीएम नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की बधाई तो चीन को लगी मिर्ची
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का अभ्यास वर्ग सम्पन्न
वक्फ बोर्ड को जमीन आवंटन का विरोध, सर्व समाज ने बाजार बंद रख निकाला जुलूस
औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर लगाई गई नो-एंट्री से सैकड़ों उद्योगों के संचालन पर संकट
मीरजापुर की तीन औद्योगिक इकाइयों को तकनीकी उन्नयन योजना के तहत मिली सब्सिडी