Next Story
Newszop

एनसीसी के जरिए गांवों की प्रतिभाओं को तराशेगा शिक्षा राज इंटर कॉलेज

Send Push

-कर्नल रमेश बोले, गांवों में छिपे हैं देश के सपूत

हरिद्वार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा राज इंटर कॉलेज, रामनगर सुल्तानपुर, हरिद्वार में शुक्रवार को एनसीसी इकाई की विधिवत शुरुआत हुई। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामकृष्ण रमेश ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में सूबेदार कैप्टन अमर सिंह, सीनियर ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रवि कपूर और अनुज गिरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के पारंपरिक स्वागत के साथ हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पुष्पमालाओं और शाल भेंटकर उनका अभिनंदन किया। विद्यालय के प्रबंधक राजीव कुमार, प्रधानाचार्य डॉ. दीपक शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक वेद प्रकाश, पूर्व प्रधानाध्यापक सुकरम सैनी और रूड़की से पधारे पूर्व प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य परिषद उत्तरांचल हरिद्वार के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. विजयपाल प्रधान तथा भी मंचासीन रहे। इस दौरान करनाल रामकृष्ण रमेश और एनसीसी ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रवि कपूर द्वारा विद्यालय को एनसीसी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में कर्नल रमेश ने कहाकि एनसीसी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक मिशन है, जिसका उद्देश्य देशभक्त, अनुशासित और नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण युवा तैयार करना है। यह त्रि-सेवा संगठन (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित होता है और इसका ग्रामीण युवाओं में पहुंच बनाना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में एनसीसी की भूमिका निर्णायक होगी। ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने का यह माध्यम युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि शिक्षा राज इंटर कॉलेज अब एनसीसी की छांव में आ गया है। एनसीसी के लिए विद्यालय काफी समय से प्रयासरत था जिसका सपना आज पूरा हुआ है ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में गहन प्रतिभा है, जिसे एनसीसी तराशने का काम करेगा और उन्हें देश सेवा के लिए तैयार करेगा।

उन्होंने कर्नल रमेश, कैप्टन अमर सिंह और कोऑर्डिनेटर रवि कपूर के सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की 100 से अधिक छात्राओं ने एनसीसी यूनिट में नामांकन लिया है, जिनकी ट्रेनिंग लक्सर के केवी इंटर कॉलेज में की जाएगी।

कार्यक्रम में शिक्षिका वंदना गोसाईं, करुणा रानी, जितेंद्र कुमार, मयंक गोयल, रवीश कुमार, राजेंद्र पाल, विश्वास कुमार, रूबी रानी, पूनम, तुलसी समेत समस्त विद्यालय स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही। समारोह का आयोजन अनुशासित, गरिमामयी और प्रेरक वातावरण में संपन्न हुआ, जो विद्यार्थियों के मन में देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ कर गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now