धर्मशाला, 03 जून (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के देहरा स्थित राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में 32वीं हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ मंगलवार को पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल किया। विधायक ने कहा कि विज्ञान सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 550 विद्यार्थी व शिक्षक विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे मैथेमेटिक्स ओलंपियाड, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, साइंस क्विज, साइंस स्किट व इनोवेटिव साइंस मॉडल में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के 22 हजार विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था।
विधायक ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद दिया क्योंकि इस आयोजन के लिए केंद्र सरकार द्वारा फंड उपलब्ध नहीं करवाया गया था फिर भी मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को करवाया जिससे विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होगी।
इस सम्मेलन में विधायक ने बाल वैज्ञानिकों की ओर से लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। सम्मेलन के शुभारंभ पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विधायक ने कहा कि प्रदेश में पहली बार मेरिट में आने वाले 50 विद्यार्थियों को सिंगापुर और कंबोडिया के भ्रमण में भेजा गया ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़ सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे है और इसके लिए प्रत्येक स्कूल को 5-5 करोड़ की पहली किस्त भी जारी की जा चुकी है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
फिल्मी सितारों के ये 10 बच्चे, जिन्होंने सरोगेसी से लिया जन्म, किसी के पास केवल मां हैं तो किसी को बस पापा नसीब
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ