नई दिल्ली, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री से 40 करोड़ रुपये मूल्य की 4 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि डीआरआई की बेंगलुरु क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर एक पुरुष यात्री को बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 40 करोड़ रुपये मूल्य की 4 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन के साथ पकड़ा।
डीआरआई अधिकारियों को उसके सामान की जांच करने पर पता चला कि उसके पास दो सुपरहीरो कॉमिक्स/पत्रिकाएं थी, जो असामान्य रूप से भारी थी। जांच में अधिकारियों ने पत्रिकाओं के कवर में छिपाए गए सफेद पाउडर को बरामद किया। बरामद कोकीन का वजन 4,006 ग्राम (4 किलो से ज्यादा) था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है।
मंत्रालय ने बताया कि इसे एनडीपीएस अधिनियम प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है। इसके बाद यात्री को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। उसे 18 जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
आज का तुला राशिफल, 20 जुलाई 2025 : कार्यक्षेत्र में अधूरे काम होंगे पूरे, लाभ के नए अवसर होंगे प्राप्त
F1: ब्रैड पिट की फिल्म ने भारत में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए
आज का कन्या राशिफल, 20 जुलाई 2025 : दिन रहेगा शानदार, परिवार में आएगी सुख-शांति
मशीन और गाय का दिलचस्प संगम है ये आविष्कार, देखकर आप भी कहेंगे- गांववालों का कोई तोड़ नहीं
आज का मौसम 20 जुलाई: यूपी-बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड के लिए भी चेतावनी