Next Story
Newszop

'एक राष्ट्र, एक नाम' भारत पर दस हज़ार ने किए हस्ताक्षर

Send Push

-संविधान से इंडिया शब्द हटाने के लिए भारतीय भाषा अभियान की ओर से चलाया गया अभियान

प्रयागराज, 30 अप्रैल . ‘एक राष्ट्र, एक नाम’ भारत को लेकर भारतीय भाषा अभियान उच्च न्यायालय इकाई द्वारा चलाए जा रहे विशेष हस्ताक्षर अभियान में बुधवार को दस हज़ार से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर करके अभियान का समर्थन किया है.

इस अभियान की बैठक इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता एस पी शुक्ला ने और संचालन उच्च न्यायालय इकाई के संयोजक पवन कुमार राव ने किया. इकाई के संयोजक ने अभियान के सदस्यों की उपस्थिति में 10,660 हस्ताक्षर पत्रक काशी प्रांत के संयोजक अजय कुमार मिश्रा को सौंपे. यह हस्ताक्षर पत्रक राष्ट्रपति को प्रेषित किया जाएगा.

एक राष्ट्र एक नाम भारत करने और इंडिया शब्द को हटाने की इस मुहिम में अभियान के सदस्यों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है. इस हस्ताक्षर अभियान में भारतीय भाषा अभियान के सदस्यों द्वारा समाज के प्रबुद्ध वर्ग से व्यक्तिगत रूप से मिलकर अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर करवाए गए. बैठक में सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी, कुलबीर सिंह, अनूप मिश्रा, अमन सिंह विसेन, शिवपूजन राय, आशुतोष यादव, लब्ध प्रतिष्ठ मिश्रा, अभिषेक सिंह, संजय राय, गीता परिहार, आशा परिहार, नीलम शुक्ला, स्मृति शुक्ला, अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी, ज्योति कुमार सिंह, दिनेश सिंह, डी के सिन्हा, अमित सिंह, एस बी शुक्ला, नीलकांत उपाध्याय, दुर्गेश त्रिपाठी, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार, आर एस मिश्रा, सत्य प्रकाश शुक्ला, प्रभाकर द्विवेदी, आशुतोष मिश्रा सहित अभियान के तमाम पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे.

—————

/ विद्याकांत मिश्र

Loving Newspoint? Download the app now