—महंत शंकर पुरी से मुलाकात कर आने-जाने वाले रास्तों की जानकारी ली
वाराणसी,15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में बुधवार देर शाम अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा अफसरों के साथ मां अन्नपूर्णा के मंदिर में पहुंचे. 18 अक्टूबर धनतेरस पर्व से शुरू होने वाले मां अन्नपूर्णेश्वरी के स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़ने वाली लाखों की भीड़ की सुरक्षा और सुगम दर्शन की व्यवस्था को डीआईजी मीणा ने परखा. मंदिर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर के महंत शंकर पुरी से मुलाकात कर आने-जाने वाले रास्तों की जानकारी ली.
उन्होंने मंदिर के गर्भगृह के बाहर से रास्तों का निरीक्षण किया. इसके अलावा, उन्होंने मंदिर में लगे कैमरों की भी जांच की. इस दौरान काशी जोन एडीसीपी और दशाश्वमेध एसीपी सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे.
ज्ञात हो कि काशी नगरी में विराजमान स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के मंदिर का दरबार साल में सिर्फ एक बार, वह भी केवल चार या पांच दिनों के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलता है. श्रद्धालु चार दिनों तक मां अन्नपूर्णा, महालक्ष्मी, भूदेवी और भगवान महादेव के रजत विग्रहों के दर्शन कर सकेंगे. इन दिनों में लाखों श्रद्धालु मां के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन के लिए देशभर से काशी पहुंचते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
अपराजिता जिसे कोई रोग पराजित नही कर सकता ये 2` महीने में सफ़ेद दाग़ तो 2 खुराक में पीलिया और साँप का उतारता है ज़हर। चेहरे की झाँइयों और माइग्रेन के लिए किसी वरदान से कम नही
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' बनाम 'अनुपमा' की तुलना पर बोलीं स्मृति ईरानी – “अगर आपमें 25 साल तक याद किए जाने की काबिलियत है, तभी करें कॉम्पिटिशन”
मक्खी हो या मच्छर चींटी हो या कॉकरोच ये आपके` घर में कभी नही आएंगे अगर इन मेहमानों की विदाई इन अद्भुत उपाय से करोगे तो जरूर पढ़े
13 साल पहले मांगी थी 1500 की रिश्वत, ACB कोर्ट ने सरकारी अधिकारी को सुनाई ये सजा
ट्रंप का दावा: पीएम मोदी ने कहा, भारत रूस से तेल खरीदना करेगा बंद