धर्मशाला, 27 जून (Udaipur Kiran) ।
बादल फटने की घटना के बाद जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला की मनूनी खड्ड में आई बाढ़ की चपेट में बहे मजदूरों में से आज तीसरे दिन एक और शव बरामद हुआ है। अभी तक इस घटना में छह शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक को जीवित रेस्क्यू किया गया है। इस हादसे में छठे शव की भी पहचान हो गई है। मृतक की पहचान नितिन सुपुत्र संजय निवासी पांकुरा डाकखाना नांगल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आज सुबह मिले छठे शव की शिनाख्त कर ली गई है। उक्त मृतक जिला कांगड़ा के फतेहपुर तहसील के पांकुरा गांव का रहने वाला है। वहीं मृतकों में आदित्य ठाकुर (20) सुपुत्र शिव कुमार निवासी राख तहसील और जिला चंबा, चैन सिंह (20) सुपुत्र मुखाराम निवासी कुमाहारी तहसील भाल्ला जिला डोडा जम्मू कश्मीर, प्रदीप वर्मा (50) सुपुत्र राम कांत वर्मा निवासी सोहनपुर देवरिया उत्तर प्रदेश तथा चंदन वर्मा (35) सुपुत्र प्रदीप वर्मा निवासी सोहनपुर देवरिया उत्तर प्रदेश तथा संजय सुपुत्र हरबंस निवासी पांकुरा डाकखाना नांगल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा तथा नितिन सुपुत्र संजय निवासी पांकुरा डाकखाना नांगल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा शामिल हैं। वहीं रेस्क्यू दल ने एक व्यक्ति को जिंदा बचा लिया है। जिसकी पहचान लवली (20) सुपुत्र सुरमा राम निवासी पूना डाकखाना सुनारा तहसील धरवाला जिला चंबा के रूप में हुई है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
जैनिक सिनर ने दो बार के चैंपियन कार्लोस अल्काराज को हराकर जीता पहला विंबलडन खिताब
मप्र आईए… बेहिचक निवेश करें, हम भी आपको रिटर्न गिफ्ट देने में कोई कमी नहीं रखेंगे: मोहन यादव
चेन्नई में पति की अजीब हरकत, पत्नी ने किया पुलिस में शिकायत
मध्य प्रदेश में फर्जी एडवायजरी सेंटर का भंडाफोड़, 120 लोग गिरफ्तार
SL vs BAN: बांग्लादेश ने दूसरे T20I में श्रीलंका को 83 रन से रौंदा, टीम के 9 बल्लेबाज हुए फ्लॉप