जयपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को अंता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी उप चुनाव के दृष्टिगत मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया. अर्हता 1 जुलाई, 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया है.
इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई. इसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी, बारां द्वारा अर्हता 1 जुलाई, 2025 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान की गई है. साथ ही, मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया. इस क्रम में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मीडिया की उपस्थिति में मतदाता सूची की प्रति हार्ड कॉपी में एवं सॉफ्ट कॉपी सीडी एवं पेनड्राइव में उपलब्ध करवाई जाकर प्राप्ति रसीद प्राप्त की गई.
महाजन ने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के समय अंता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,26,227 मतदाता थे, जिसमें 1,15,982 पुरूष मतदाता, 1,10,241 महिला एवं 4 अन्य मतदाता थे. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियों के तहत प्रारूप प्रकाशन के पश्चात् 3 से 17 सितंबर 2025 तक दावे आपत्तियां प्राप्त की गईं. सभी प्राप्त दावे व आपत्तियों का निस्तारण 25 सितम्बर, 2025 तक किया गया.
एक अक्टूबर 2025 को मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के तहत अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,563 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें 1,16,405 पुरूष, 1,11,154 महिला एवं 4 अन्य मतदाता नामांकित हैं. मतदाता सूचियों के मतदाताओं के संबंध में तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों को मीडिया व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
सितंबर में रिकॉर्ड तोड़ जीएसटी कलेक्शन; 1.89 लाख करोड़ का आंकड़ा छुआ, अगस्त महीने से भी अधिक
69वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू
वाराणसी: देश के युवाओं के जीवन पर बनी फिल्म 'खेल पासपोर्ट का'
अंडरआर्म्स और जांघों के कालेपन से मिल` जाएगी निजात, बस करना होगा ये काम
पर्सिस खंबाटा: मिस इंडिया से स्टार ट्रेक की 'इलिया' तक, हमेशा देश का मान बढ़ाया