New Delhi, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि पुस्तकालय केवल किताबों का भंडार नहीं, बल्कि वे ज्ञान, चिंतन और सशक्तिकरण के मंदिर हैं.
उपPresident राधाकृष्णन ने Saturday को केरल में संगठित पुस्तकालय आंदोलन के 80 वर्ष पूरे होने पर त्रिवेंद्रम के कनकक्कुन्नू पैलेस में पीएन पनिक्कर फाउंडेशन की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘लाइब्रेरीज एम्पावरिंग कम्युनिटीज-ग्लोबल पर्सपेक्टिव्स’ को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि इस फाउंडेशन ने पढ़ने की संस्कृति, डिजिटल साक्षरता और ज्ञान के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. फाउंडेशन का नारा “वायिचु वलरुका” (पढ़ो और आगे बढ़ो) आज भी समाज को ज्ञान और समावेशन की दिशा में प्रेरित करता है.
राधाकृष्णन ने कहा कि भारत प्राचीन काल से ही ज्ञान और शिक्षा की भूमि रहा है. आदि शंकराचार्य ने देशभर की यात्रा कर समाज में आध्यात्मिक चेतना और एकता का संदेश दिया था. भारत के अनेक ऋषि-मुनियों और विचारकों ने अपनी करुणा, विवेक और दूरदर्शिता से इस सभ्यता को समृद्ध बनाया है. उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में जहां सूचनाओं की भरमार है, वहीं पुस्तकालय सच्चे और भरोसेमंद ज्ञान के केंद्र बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि तकनीक जानकारी तक तुरंत पहुंच देती है, लेकिन पुस्तकालय गहराई, चिंतन और सार्थक संवाद को बढ़ावा देते हैं.
दो दिवसीय यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2 और 3 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और डिजिटल नवाचारकर्ताओं ने भाग लिया. सम्मेलन में पुस्तकालयों की बदलती भूमिका, डिजिटल पहुंच और सामुदायिक भागीदारी पर चर्चा की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

तंत्र-मंत्र से एक लाख से 1 करोड़ बनाने चला था लालची 'राजकुमार', पूजा में बैठते ही तांत्रिक ने कर दिया सिंदूर 'खेला'

Government Recruitment: इस भर्ती में चयन होने पर मिलेगा प्रतिमाह 60,000 रुपए का वेतन, कर दें आवेदन

अमेरिका के साथ व्यापार सौदा अब सिरदर्द बन गया है... ट्रंप के दावों पर भड़के कांग्रेस नेता जयराम रमेश

'ऑडियंस में एक को झापड़ मार दिया', परेश रावल को गुस्से पर नहीं काबू! खुद बताया- एक आदमी के सिर पर पत्थर फेंका

अनंत सिंह की गिरफ़्तारी और दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा में क्या बदलता दिख रहा है?- ग्राउंड रिपोर्ट




