रांची, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian डाक विभाग की 171 वर्षों पुरानी रजिस्ट्री पत्र सेवा अब इतिहास बन गई है. विगत 30 सितम्बर 2025 को ही वह सेवा बंद हो गया. साथ ही बुधवार से रजिस्ट्री पत्र सेवा का विकल्प स्पीड पोस्ट में पंजीकरण विकल्प के रूप में मिलेगा. वरिष्ठ प्रधान डाकपाल, रांची जी.पी.ओ. दीवाकर प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री पोस्ट Indian डाक का गौरवशाली अध्याय रही है, लेकिन अब इसका आधुनिक स्वरूप स्पीड पोस्ट के रूप में और तेज़ और सुरक्षित सेवा देगा.
वहीं, फिलेटली ब्यूरो प्रभारी संदीप कुमार महतो ने बताया कि 30 सितम्बर को भेजा गया लास्ट डे रजिस्टर्ड लेटर इस ऐतिहासिक बदलाव की स्मृति को हमेशा जीवित रखेगा. Indian डाक विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे नई व्यवस्था के तहत स्पीड पोस्ट सेवा का अधिकाधिक उपयोग करें और आधुनिक डाक सेवाओं का लाभ उठाएं.
डाक विभाग ने इस बदलाव के साथ नई दरें भी लागू कर दी हैं. 50 ग्राम तक के स्थानीय दस्तावेज़ पर अब 22.42 रुपये (जीएसटी सहित) शुल्क लगेगा. दूरी के आधार पर दरें 200, 500, 1000 और 2000 किलोमीटर से अधिक श्रेणियों में विभाजित की गई हैं.
जानकारी के अनुसार वर्ष 1854 से शुरू हुई इस सेवा ने करोड़ों नागरिकों के बीच सुरक्षित और विश्वसनीय संचार का माध्यम बनकर अपनी अलग पहचान बनाई थी. अब इसकी जगह पूरी तरह से स्पीड पोस्ट सेवा ने ले ली है.
इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए रांची प्रधान डाकघर की ओर से विशेष लास्ट डे रजिस्टर्ड लेटर तैयार कर देशभर के फिलेटलिस्टों और डाक प्रेमियों को भेजा गया, जिसे संग्रहणीय धरोहर माना जा रहा है. एक अक्टूबर से सभी पंजीकरण अब केवल स्पीड पोस्ट के जरिए ही किए जाएंगे. नई व्यवस्था में ग्राहकों को ओटीपी आधारित डिलीवरी, प्रूफ ऑफ डिलीवरी (पीओडी), बीमा और क्षतिपूर्ति सहित आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. साथ ही, पहले से तेज़ और सुरक्षित ऑनलाइन ट्रैकिंग की सुविधा भी मिलेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
Rajasthan Crime Update: SBI ब्रांच में नकली नोटों का खेल, 8 हजार रुपए की जाली करेंसी मिलने पर मचा हड़कंप
'बच्चे को उल्टा लटकाया और फिर....' होमवर्क ना करने पर मासूम पर जल्लाद बनकर टूट पड़ी प्रिंसिपल, VIDEO देख आगबबूला हुए लोग
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती` हैं बहू सामने आई सारी बातें
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, खतरे में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड