मीरजापुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत और भारत माता के चरणों में प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव की जयंती के अवसर पर मंगलवार को नार घाट स्थित शहीद उद्यान में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमें उनके बलिदान से सीख लेकर देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
जिलाध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज को गर्व है कि ऐसा वीर क्रांतिकारी हमारे समाज से उत्पन्न हुआ। उनके आदर्शों को अपनाकर ही सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
इस अवसर पर विजय श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, गिरिजेश सिन्हा सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन महासभा के जिला महामंत्री सुजीत श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
—————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
नेपाल और चीन को जोड़ने वाला पुल बाढ़ में बहा, 8 की मौत और 18 लोग लापता
बैंक, बस और ट्रेन पर पड़ सकता है 'भारत बंद' का असर, ट्रेड यूनियंस ने क्यों बुलाई हड़ताल
मसीही समाज पर हो रहे हिंसक हमलों के विरोध में मूल निवासी संघ ने रैली निकाली
ननिहाल से लौटे भगवान जगन्नाथ, जगह जगह हुआ स्वागत
ज्ञानश्री विद्यालय ने मेधावियों को किया सम्मानित