पूर्वी सिंहभूम, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने शुक्रवार को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में प्रचार अभियान चलाया.
चतरो और सिंहपुरा में जनसभा में सुदेश ने कहा कि अंग्रेजों की बांटो और राज करो वाली झामुमो की नीति को जनता समझ चुकी है. जनता अब भ्रमित नहीं होगी. इस बार का वोट Jharkhand की राजनीति में बदलाव का संदेश देगा. घाटशिला की जनता एकजुट होकर बाबूलाल सोरेन के पक्ष में खड़ी है.
वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि घाटशिला उपचुनाव केवल एक विधानसभा का चुनाव नहीं है. यह चुनाव Jharkhand की राजनीति की दिशा और दशा तय करने वाला जनादेश है. इस चुनाव को हमें एक व्यापक दृष्टिकोण से देखना होगा, क्योंकि यह पिछले छह वर्षों की राज्य सरकार की नाकामियों का प्रतीक है.
सुदेश ने धालभूमगढ़ के मुरुडीह, बुराकाटी, जोलकाटा, भाकर सहित कई गांवों में भी प्रचार अभियान चलाया.
उन्होंने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि घाटशिला की जनता अपना जनादेश दे. इस बार का वोट सिर्फ़ प्रतिनिधि चुनने का नहीं, बल्कि राज्य की नीति और नीयत तय करने का होगा. घाटशिला की जनता का वोट पूरे Jharkhand के लिए संदेश बनेगा कि जनता अब बदलाव चाहती है.
जनता के मुद्दे होंगे चुनाव का आधार
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह चुनाव उन मुद्दों पर लड़ा जाएगा जो गांव की आवश्यकता और जनता की जरूरत से जुड़े हैं. वर्तमान सरकार मुद्दों को थोपने का काम करती है, लेकिन असली मुद्दे जनता के बीच से निकलते हैं.
मंईयां सम्मान योजना पर उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की अक्षमता का उदाहरण है. यह योजना एक साल भी सही ढंग से नहीं चल पाई. लगभग 6.50 लाख महिलाओं के नाम सूची से हटा दिया गया. यह दिखाता है कि राज्य का वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह असफल हो चुका है. पूरे साल में केवल चार बार ही राशि जारी की जा सकी है. यह महिला सम्मान योजना नहीं बल्कि महिला अपमान योजना बन गई है.
इस अवसर चुनाव प्रभारी रामचंद्र सहिस, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो, केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, सागेन हांसदा, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, रांची जिप अध्यक्ष निर्मला भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

MS Dhoni: IPL 2026 में खेलेंगे या नहीं? CSK के CEO ने दिया बड़ा अपडेट

चलती ट्रेन में सेना के जवान की हत्या में नया खुलासा! सिर्फ एक कंबल की मांग बनी मौत की वजह, कोच अटेंडेंट्स ने किया था चाकू से हमला

क्या 'ऑपरेशन सिंदूर 2.0' से सुधरेगा पाकिस्तान, आखिर कुपवाड़ा क्यों टारगेट? समझिए

AUS vs IND 5th T20I Prediction: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

'भारत में महिला क्रिकेट अब उड़ान भरने को तैयार, जल्द ही तेजी से आगे बढ़ेगा' – स्टीव वॉ





