कोलकाता, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शुमार आईआईएम जोका एक बार फिर विवादों में है। यहां एक छात्रा के साथ बॉयज हॉस्टल में दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि संस्थान के ही दूसरे वर्ष के छात्र ने काउंसलिंग के नाम पर उसे हॉस्टल में बुलाया। आरोप है कि पहले नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश किया गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता आईआईएम जोका की ही छात्रा है। उसने बताया कि आरोपित ने पहले उसे काउंसलिंग सत्र के बहाने बॉयज हॉस्टल बुलाया। वहां उसे ‘विज़िटर्स बुक’ में दस्तखत तक नहीं करने दिए गए। इसके बाद उसे पिज़्ज़ा और पानी दिया गया, जिनमें कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिलाया गया था। पीड़िता का कहना है कि इन्हें खाने के बाद वह पूरी तरह बेहोश हो गई, और जब उसे होश आया, तो वह हॉस्टल के कमरे में पड़ी थी।
पीड़िता के मुताबिक उसने जब प्रतिकार किया, तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट भी की। घटना के बाद छात्रा सबसे पहले ठाकुरपुकुर थाने पहुंची, लेकिन वहां से उसे हरिदेवपुर थाना भेजा गया क्योंकि आईआईएम जोका उस थाना क्षेत्र में आता है। पुलिस की मदद से छात्रा ने शुक्रवार को हरिदेवपुर थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए और आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि हाल ही में कसबा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में भी एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। उस मामले में कॉलेज परिसर के अंदर छात्रा को यूनियन रूम में दुष्कर्म किया गया था और फिर गार्ड के कमरे में उसके साथ बलात्कार हुआ। उस घटना में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
बिहारः NDA में खटपट, चिराग के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने पर मांझी का तंज, बोले- गुड़ खाए, गुड़अम्मा से परहेज
कटरा पुलिस ने अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार
सरकारी नौकरी को देश सेवा का अवसर समझ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए : नितिन गडकरी
आगरा में शादी के नाम पर ठगी का मामला, युवक से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी