नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले को सुलझाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गौतम (18) और हिदायतुल्ला (18) के रूप में हुई है। दोनों शास्त्री पार्क इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक 25 जुलाई की देर रात शास्त्री पार्क चौक के पास एक चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घायलों को पहले ही उनके दोस्तों द्वारा अस्पताल ले जाया जा चुका था। जहां से उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बाद में घायल गणेश ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे उसके दोस्त विकास ने उसे शास्त्री पार्क चौक बुलाया था। वहां पहुंचने पर उसने देखा कि विकास कुछ युवकों के साथ बहस कर रहा था। इसी दौरान आरोपित विकास और गुलशन पर हमला करने लगे। जब गणेश और गुलशन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो वे भी घायल हो गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता चला कि विकास और गौतम एक साथ चांदनी चौक में काम करते थे और उनके बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई थी। उसी विवाद को सुलझाने के लिए गौतम ने विकास को मिलने बुलाया था, लेकिन बातचीत के दौरान झगड़ा बढ़ गया और गौतम ने अपने दोस्त हिदायतुल्ला के साथ मिलकर हमला कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
केंद्र सरकार ने ली अन्नदाताओं की सुध, सम्मान निधि से मिल रही मदद
कायाकल्प योजना में रांची सदर अस्पताल देश में अव्वल, मिला 50 लाख का पुरस्कार
विकसित बिहार और नशा मुक्त समाज बनाना सरकार की प्राथमिकता : संतोष सिंह
झालावाड़ की घटना के बाद राजस्थान के इस जिले रोडवेज में बड़ा एक्शन, दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा बस स्टैंड
IND vs ENG: आखिरी टेस्ट के लिए टीम में अचानक हुआ बडा बदलाव, इस खिलाड़ी की हुई चौंकाने वाली एंट्री