मुरादाबाद, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने शनिवार बताया कि उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद कीवर्ष 2025 की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट, कम्पार्टमेंट तथा इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा की तिथि में श्रावण मास की शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक व कांवड़ यात्रा के मद्देनजर संशोधन किया गया है। परीक्षा की निर्धारित तिथि पूर्व में 19 जुलाई थी, जिसको संशोधित करते हुए 26 जुलाई किया गया है। कम्पार्टमेंट परीक्षा जनपद मुख्यालय पर मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज मुरादाबाद में सम्पादित करायी जाएगी।
डीआईओएस ने आगे बताया कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पत्रानुसार
श्रावण शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक तक कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं
यातायात प्रबन्धों के दृष्टिगत परीक्षार्थियों की परीक्षाएं छूटने की सम्भावना होने के कारण परिषद की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट, कम्पार्टमेंट तथा इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि
मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज में हाईस्कूल कम्पार्टमेन्ट इम्प्रूवमेन्ट परीक्षा 26 जुलाई को प्रातः पाली में 08:30 से 11:45 बजे तक और इंटरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा 26 जुलाई को सायं पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेशपत्र :
सम्बन्धित प्रधानाचार्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट http://www.upmsp.edu.in से पंजीकृत परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र डाउनलोड कर प्रतिहस्ताक्षरित करते हुए सम्बन्धित परीक्षार्थियों को उपलब्ध करायेंगे। परीक्षार्थी निर्धारित तिथि को परीक्षा प्रारम्भ होने के 45 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर अवश्य पहुँच जायं, जिससे परीक्षार्थियों को सुनियोजित एवं नियंत्रित ढंग से परीक्षा कक्षों में बैठाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा सकें।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
केरल में निपाह वायरस का प्रकोप, निगरानी में 425 लोग
1 लाख प्रति महीना की नौकरी छोड़कर फिर शुरू किया ये कारोबार, आज 150 करोड़ की कंपनी ने मालिक
संकर्देव की जीवनी पर आधारित हिंदी पुस्तक का उर्दू में अनुवाद
नई Renault Duster का परीक्षण: 7-सीटर वर्जन की विशेषताएँ और लॉन्च की तारीख
रणवीर सिंह का 40वां जन्मदिन: जानें उनके जीवन की अनसुनी कहानियाँ