गुवाहाटी, 23 मई . राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने पहली बार पांच स्वास्थ्य संस्थानों को असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (एआरटी) क्लिनिक, एआरटी बैंक और सरोगेसी क्लिनिक की स्थापना के लिए आधिकारिक मान्यता प्रदान की. जनता भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल ने इन योग्य संस्थानों को प्रमाणपत्र प्रदान किया.
भारत सरकार द्वारा अधिनियमित एआरटी (विनियमन) अधिनियम 2021 तथा सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम 2021 के प्रावधानों के अंतर्गत गठित एवं अधिसूचित उपयुक्त प्राधिकरण द्वारा निरीक्षण के बाद इन संस्थानों की पात्रता निर्धारित की गई. प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले पांच संस्थानों में जीएमसीएच फर्टिलिटी एंड आईवीएफ सेंटर, गुवाहाटी का एप्पोलो फर्टिलिटी, डाउन टाउन हॉस्पिटल लिमिटेड- गुवाहाटी, इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन रिप्रोडक्शन, गुवाहाटी तथा स्वस्ति हॉस्पिटल, रंगिया (कामरूप) के नाम शामिल हैं.
समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज का दिन असम के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण और भावनात्मक क्षण है, क्योंकि अब संतानहीन दंपत्तियों के लिए मातृत्व-पितृत्व का सपना एक पारदर्शी और नियंत्रित व्यवस्था के तहत साकार हो सकेगा. इसे मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह कदम प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के विनियमन की दिशा में एक महत्वपूर्ण शुरुआत है जो सरोगेसी का मार्ग अपनाने वाले इच्छुक दंपत्तियों के अधिकारों और यात्रा को मान्यता प्रदान करता है.
उन्होंने आश्वासन दिया कि मान्यता प्राप्त संस्थानों को नैतिक, सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाली प्रजनन सेवाएं प्रदान करने हेतु सरकार का समर्थन और सशक्तिकरण प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है और नियमों के अनुसार आवेदन करने वाले सभी योग्य संस्थानों का मूल्यांकन कर प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे.
राष्ट्रीय एआरटी और सरोगेसी पोर्टल का भी संचालन शुरू हो चुका है, जिसके माध्यम से संस्थान पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन और शुल्क भुगतान के बाद निरीक्षण किया जाता है और नियमों के पालन की पुष्टि होने पर प्रमाणपत्र प्रदान किए जाते हैं. इस वर्ष की शुरुआत में, उपयुक्त प्राधिकरण ने पहली बार एक दंपत्ति और एक सरोगेट मां को प्रमाणपत्र प्रदान कर असम में नियंत्रित सरोगेसी सेवा की शुरुआत की थी.
इस समारोह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त-सचिव पी. अशोक बाबू और बर्णाली शर्मा, स्वास्थ्य सेवा निदेशक उमेश फांग्सो, संयुक्त निदेशक (मुख्यालय) एवं सरोगेसी नोडल अधिकारी डॉ. हेरंब भट्टाचार्य समेत कई वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
—————
/ श्रीप्रकाश
You may also like
सौर ऊर्जा स्टॉक्स में निवेश से प्राप्त करें शानदार लाभ
कबीर बेदी: भारतीय सिनेमा के पहले अंतरराष्ट्रीय अभिनेता की कहानी
सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट: जानें ताजा भाव
युवक की हत्या का खुलासा: अवैध संबंधों के चलते महिला ने की हत्या
Jabalpur: हैदराबाद से आए 57 घोड़ों में 8 की धड़ाधड़ मौत, पशु विभाग में मचा हड़कंप, प्रशासन करेगा जांच