मीरजापुर, 1 जून . प्यार में धोखा मिलने पर अक्सर दिल टूटते हैं, लेकिन मीरजापुर की एक युवती ने अपने दिल की बात कहने और इंसाफ पाने के लिए ऐसा कदम उठा लिया कि गांव में हड़कंप मच गया. राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवती अपने माता-पिता के साथ शादी करने के इरादे से सीधे अपने प्रेमी के घर बारात लेकर पहुंच गई.
मीरजापुर नगर निवासी एक युवती का राजगढ़ क्षेत्र के एक युवक से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक ने शादी का वादा किया था, लेकिन वादे को निभाने की बजाय समय बीतते ही पीछे हट गया. जब युवती ने शादी के लिए बात की तो युवक ने साफ इनकार कर दिया. इससे आहत युवती ने फैसला किया कि अब वह चुप नहीं बैठेगी.
रविवार को युवती अपने माता-पिता को लेकर प्रेमी के गांव पहुंच गई और सीधे उसके घर पहुंचते ही शादी की जिद ठान दी. प्रेमिका को सामने देखकर युवक के होश उड़ गए और वह मौके से फरार हो गया. इसके बाद युवती ने प्रेमी के घरवालों के सामने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. चीख-पुकार और हंगामे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए युवती, उसके माता-पिता और युवक के पिता को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी.
थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और युवती शादी की मांग को लेकर युवक के घर आई थी. सभी पक्षों से बातचीत कर सुलह की कोशिश की जा रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
कोयंबटूर में आवारा कुत्तों के हमले से फैली चिंता, सरकार से कार्रवाई की मांग
पहाड़ों में 'फोर लेन' का सपना महंगा सौदा, दूसरों पर दोष मढ़ना कब बंद करेंगे बेपरवाह NHAI और उनके राजनीतिक आका
राजस्थान : 'वन स्टेशन, वन उत्पाद' योजना से पुष्कर के लोकल प्रोडक्ट को मिल रही नई पहचान
अनुपम खेर के मैनेजर हरमन डिसूजा ने किया 'तन्वी द ग्रेट' से एक्टिंग डेब्यू
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष दोहरा रवैया अपना रहा: विजय चौधरी