नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । सॉल्वेंट रिकवर करने का काम करने वाली कंपनी स्नेहा ऑर्गेनिक्स के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में फ्लैट एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को निराश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 122 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग बिना किसी बदलाव के 122 रुपये के स्तर पर ही हुई। लिस्टिंग के बाद बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण थोड़ी देर में ही कंपनी के शेयर टूट कर 115.90 रुपये लोअर सर्किट लेवल पर आ गए। इस तरह पहले दिन के कारोबार में ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 5 प्रतिशत का नुकसान हो गया।
स्नेहा ऑर्गेनिक्स का 32.68 करोड़ रुपये का आईपीओ 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 27.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 42.19 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 16.23 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसी तरह रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 37.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 26.79 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने पुराने कर्ज के बोझ को कम करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 3.25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 2.66 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 7.34 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 13 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ कर 26.29 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी पर कर्ज में भी लगातार बढ़ोतरी हुई। वित्त वर्ष 2022-23 के आखिर में कंपनी का कर्ज 3.59 करोड़ रुपये, जो वित्त वर्ष 2023-24 के आखिर में बढ़ कर 3.92 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह वित्त वर्ष 2024-25 के आखिर में कंपनी का कर्ज उछल कर 9.09 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
भारतीय टीम ने खोज लिया है हर टूर्नामेंट में चैंपियन बनने मंत्र, सूर्यकुमार यादव ने बताया सफलता का राज
Nobel Prize In Literature 2025 : हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़्नाहोरकाई को साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानिए किस कृति के लिए किया जाएगा सम्मानित
प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'डूड' का ट्रेलर रिलीज, तुलना पर दिया जवाब
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर` क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, पांच नामों का ऐलान