Next Story
Newszop

एनआरएचएम घोटाले में प्रमोद सिंह सहित तीन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

Send Push

रांची, 21 अप्रैल . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) निधि से 9.39 करोड़ रुपये के घोटाले में प्रमोद सिंह सहित तीन आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.

मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने आरोपित प्रमोद सिंह, उनकी पत्नी प्रिया सिंह और पिता आदित्य नारायण सिंह के विरुद्ध रांची स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में सोमवार को आरोप पत्र दाखिल की.

आरोप पत्र में बताया गया कि प्रमोद कुमार सिंह ने एनआरएचएम निधि की राशि को पत्नी प्रिया सिंह और अन्य रिश्तेदारों के नाम पर निवेश किया. उसके नाम पर अचल संपत्तियां भी अर्जित की. वह धनबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) झरिया सह जोड़ापोखर में अनुबंध के आधार पर प्रखंड खाता प्रबंधक के रूप में कार्यरत था. उसे महज 17 हजार रुपये ही मासिक मानदेय के रूप में मिलता था.

प्रमोद कुमार सिंह के खिलाफ सबसे पहले एसीबी धनबाद ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी. इसी के आधार पर ईडी ने पीएमएलए अधिनियम में जांच कर भ्रष्टाचार उजागर किया था.

ईडी ने पीएमएलए कोर्ट को बताया है कि प्रमोद सिंह ने पूर्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिवंगत शशि भूषण प्रसाद के साथ मिलीभगत कर पद का दुरुपयोग किया.

उसने जिला स्वास्थ्य सोसाइटी के माध्यम से पीएचसी झरिया सह जोड़ापोखर को एनआरएचएम के तहत आवंटित 9.39 करोड़ रुपये की सरकारी राशि का दुरुपयोग करने के लिए अपने आधिकारिक पदों का दुरुपयोग किया. इस राशि को पल्स पोलियो, प्रशिक्षण और मानदेय में खर्च करना था.

यह धनराशि अवैध रूप से पीएचसी के दो आधिकारिक बैंक खातों और पीएचसी प्रबंधन सोसाइटी के एक बैंक खाते से प्रमोद कुमार सिंह, उसके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के व्यक्तिगत बैंक खातों में स्थानांतरित की गई थी.

उक्त राशि को प्रमोद कुमार सिंह ने पत्नी प्रिया सिंह के अलावा अन्य सहयोगियों के नाम पर कई चल-अचल संपत्तियां अर्जित की.

ईडी को जांच के दौरान प्रमोद कुमार सिंह के पीएनबी के खाते में 3.93 करोड़ रुपये स्थानांतरित होने और अपने खाते से पत्नी प्रिया के खाते में चेक से दस लाख रुपये के स्थानांतरण के भी सबूत मिले हैं.

जमीन खरीदने में किए गए भुगतान से संबंधित दस्तावेज भी ईडी को मिले. प्रमोद की पत्नी प्रिया और पिता आदित्य नारायण सिंह ने रुपयों के लेन-देन के लिए जो तर्क दिए थे, उसे वे साबित नहीं कर पाए.

ईडी ने तलाशी के दौरान प्रमोद कुमार सिंह के आवासीय परिसर से चार महंगी लग्जरी गाड़ियां और 2.17 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी. साथ ही बैंक खाते में कुल 4 लाख रुपये की शेष राशि को फ्रीज कर दिया था.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now