Next Story
Newszop

सामाजिक सौहार्द की भावना से निकलेगा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

Send Push

अजमेर में डीजे और माइक का उपयोग नहीं होगा

अजमेर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का 1500वां जन्मदिन 5 सितंबर को मनाया जाएगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अजमेर में जुलूस निकलेगा, जिसका आयोजन सूफी इंटरनेशनल के तत्वावधान में होगा।

विभिन्न मुस्लिम संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जुलूस सामाजिक सौहार्द की भावना से शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जाएगा। मोहम्मद साहब की इंसानियत और समानता की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। इसी कारण जुलूस के दौरान डीजे, माइक और अन्य ध्वनि यंत्रों का प्रयोग नहीं होगा।

जुलूस 5 सितंबर को सुबह 9 बजे ढाई दिन के झोपड़े से रवाना होकर देहली गेट, महावीर सर्किल होते हुए ऋषि घाटी बाईपास स्थित रामप्रसाद घाट पर समाप्त होगा। मार्ग में जगह-जगह शीतल पेय की व्यवस्था रहेगी और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कचरा पात्रों में ही डाला जाएगा तथा समाज के लोग स्वयं सफाई कार्य करेंगे।

बैठक में हाजी सरवर सिद्दीकी (अध्यक्ष, सूफी इंटरनेशनल), नवाब हिदायत उल्ला (सचिव), हसन हाशमी, फ़ज़ले हसन चिश्ती, एहतेशाम चिश्ती, गफ्फार काजमी, अब्दुल वासे चिश्ती, इस्हाक़ मो शेख़, शफीक नवाब, हाजी शेखजादा इफ्तेखार चिश्ती, मौलाना अय्यूब कासमी, काज़ी मुनव्वर अली सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Loving Newspoint? Download the app now