डेहरी आन सोन, 24 जून (Udaipur Kiran) । सासाराम नगर थाना के
पुरानी जीटी रोड के बेदा नहर के समीप आज सुबह एक डंफर और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।
मरने वालों में एक वनकर्मी इंद्रदेव सिंह के 17 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार शामिल हैं, जो माली का काम करते थे। वहीं दूसरे मृतक की पहचान मोरसराय निवासी किसान 45 वर्षीय भोला पासवान के रूप में की गई है। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार डंफर और आटो की टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल सदर अस्पताल सासाराम में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि ऑटो में सवार तीन से चार लोग सासाराम की तरफ आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक डंफर ने ऑटो को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर हीं दो लोगों की मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुरानी जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने एवं डंफर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
You may also like
महिलाओं की योनि: स्वास्थ्य और सफाई से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
केरल हाई कोर्ट का तलाक मामले में महत्वपूर्ण फैसला: आध्यात्मिक दबाव को मानसिक क्रूरता माना
लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद बोले कप्तान गिल–निचले क्रम का जुझारूपन और साहस काबिले तारीफ
बीसलपुर बांध में रिकॉर्ड जलभराव: पहली बार जुलाई में जलस्तर 314.10 मीटर के पार, टोंक, जानिए छलकने से कितना दूर है बांध
अब आई ना लाइन पर... फराह खान की इंडस्ट्री वालों ने उड़ाई थी खिल्ली, मनाया था जश्न, जब फ्लॉप हुई थी 'तीस मार खां'