बहराइच, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के बहराइच जिले में फखरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार काे कोहरे के कारण गिट्टी लदे ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति, उनका बेटा और महिला के भाई की मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया है.
अपर Superintendent of Police नगर रमानंद कुशवाहा ने घटना के संबंध में बताया कि बाराबंकी से गिट्टी लदा ट्रेलर आ रहा था. कटक चौराहा के पास ट्रेलर अचानक पलट गया. इसकी चपेट में बाइक सवार चार लोग आ गए. हादसे में सभी की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
एएसपी नगर ने बताया कि मृतकों की पहचान खैरीघाट थाना क्षेत्र के ललुही गांव के करण (32), पत्नी शीनू (28), बेटा विष्णु (ढाई साल) और नानपारा थाना क्षेत्र निवासी साले चंद्र किशोर (35) के रूप में हुई हैं. ये लोग बाइक से बाराबंकी किसी कार्यक्रम में जा रहे थे. ट्रेलर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सुबह के समय घना कोहरा था. आगे एक बस आ रही थी, उसने देखकर पहले बाए काटा फिर दाए, इस दौरान गड्ढे में टायर आने की वजह से ट्रेलर पलट गया. इसकी चपेट में आकर बाइक सवाराें की मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी पुलिस ने मृतकाें के परिवार को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.—————-
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

प्रेमी संग मिलकर पति के टुकड़े, किचन में गाढ़कर लगवाए टाइल्स, 14 महीने बाद हुआ रोंगटे खड़ा कर देनेवाला खुलासा

60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों को समन

दिल्ली में दुर्लभ बीमारियों से जूझते सैकड़ों बच्चों की जिंदगी खतरे में! पीएम-CJI से हस्तक्षेप की मांग

अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन जारी, हवाई क्षमता में 10 फीसदी कटौती की चेतावनी

Chanakya Niti:ˈ पति को भिखारी से राजा बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य﹒





