सोनीपत, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के राई ब्लॉक में सरपंचों
की एकता में दरार पड़ गई है। सरपंच एकता विकास एसोसिएशन अब दो हिस्सों में बंट चुकी
है। शनिवार को ब्लॉक कार्यालय में एक नई एसोसिएशन का गठन करते हुए गांव सेरसा की
सरपंच रेणु शर्मा को नया प्रधान चुना गया। इस अवसर पर उनके पति सुरेंद्र को पगड़ी पहनाकर
नई समिति की कमान सौंपी गई।
नई एसोसिएशन ने दावा किया कि उन्हें
41 में से 22 गांवों के सरपंचों का समर्थन प्राप्त है और समर्थन पत्र भी सौंपे गए हैं।
गठन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने विधायक कृष्णा गहलावत से मुलाकात की। विधायक ने नई कार्यकारिणी
को बधाई देते हुए उन्हें विकास कार्यों में जुटने की सलाह दी। हालांकि, इस घटनाक्रम
ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है।
पुरानी एसोसिएशन के प्रधान बिल्लू खेड़ी दहिया
(सरपंच रीना के ससुर) ने नई समिति को अवैध और असंवैधानिक बताया है। उन्होंने आरोप लगाया
कि कई सरपंचों को गुमराह कर उनके हस्ताक्षर लिए गए और नियमों को ताक पर रखकर समिति
बनाई गई। दोनों पक्ष अब बहुमत का दावा कर
रहे हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। इस चुप्पी
ने सरपंचों की गुटबाजी को और हवा दी है, जिससे आने वाले दिनों में पंचायत राजनीति और
अधिक गरमाने की संभावना प्रबल हो गई है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
उत्तरी हरिद्वार में भारत विकास परिषद जाह्नवी शाखा का सांस्कृतिक अधिष्ठापन आयोजित
निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव समय पर कराने के लिए बड़ा आन्दोलन होगा प्रारम्भ :डोटासरा
वृक्षों की देखभाल के लिए हर बूथ पर नियुक्त किए जाएंगे वृक्ष पालक : प्रकाश पाल
पांच किलोमीटर लंबे बारादेवी-नौबस्ता सेक्शन पर सिग्नल लगाने का काम हुआ पूरा : सुशील कुमार
केपी ट्रस्ट अध्यक्ष चुनाव : डॉ सुशील सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, एसएलपी खारिज