कोरबा, 15 मई . कोरबा स्थित रानी धनराज कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही मरीजों, उनके परिजनों और स्टाफ में हड़कंप मच गया. अस्पताल से मरीजों को किसी तरह बाहर सुरक्षित निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. दमकल की कई गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार , आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित स्टोर रूम में लगी. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ. आगजनी की घटना के बाद प्रसूता महिला और नवजात शिशु को लेकर परिजन अस्पताल के बाहर सड़क किनारे बैठने को मजबूर हो गए. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की बड़ी हानि नहीं हुई, लेकिन समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.मरीज, उनके परिजन और स्टाफ बाल-बाल बचे.
/ हरीश तिवारी
You may also like
ई चार्जिंग की सुविधा चारधाम यात्रा मार्ग में 38 स्थानों पर मिलेगी
थाईलैंड ओपन: उन्नति हुड्डा, मालविका बंसोड़ दूसरे दौर में बाहर
भारत में अप्रैल में यात्री वाहन की बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड, करीब 3.50 लाख यूनिट्स बिके
कॉफी संग नारियल पानी! अजीब नहीं, हेल्दी और टेस्टी है 'क्लाउड कॉफी', घर पर ऐसे बनाएं झटपट
'दिल ए नादान' में डांस के साथ मस्ती का तड़का, लोगों पर चला 'हाउसफुल 5' के नए गाने का खुमार