Next Story
Newszop

गायिका नेहा सिंह मामले में मध्यस्थता का दबाव बनाया जा रहा : कवि अभय प्रताप

Send Push

लखनऊ, 30 अप्रैल . लखनऊ में कुर्सी रोड निवासी कवि अभय प्रताप सिंह ने बुधवार को एक्स के माध्यम से कहा कि गायिका नेहा सिंह राठौर के विरूद्ध मैनें एफआईआर दर्ज करायी है. मेरे द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद उनके ड्राइंग रूम में बैठकर कुछ लोग मध्यस्थता का दबाव बना रहे हैं. मेरे ऊपर समझौता करने और केस वापस लेने का दबाव बनाने में असफल होने के बाद वे लोग लखनऊ में पुलिस आयुक्त से मिलने गये हैं.

नेहा सिंह राठौर के विरूद्ध दर्ज देशद्रोह के मामले में वह पैर पीछे खींचने वाले नहीं है. इनसे कभी कोई समझौता नहीं करूंगा. नेहा सिंह को उसके किये की सजा दिलाकर ही सांस लूंगा.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा नेता एवं आईटी सेल पर गायिका नेहा सिंह राठौर ने टिप्पणियां की. उसके बाद कवि अभय प्रताप ने गायिका नेहा सिंह राठौर के विरूद्ध लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दी और तभी बीएनएस की धारा 196 (1) (ए) एवं (बी), 197(1) (ए), (बी), (सी) एवं (डी), 353(1) (सी), 353(2), 302, 152 देशद्रोह (राजद्रोह) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 69 ए के तहत नेहा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुई.

—————

/ श.चन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now