– विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों को बताया शानदार शुरुआत
हैदराबाद, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने एलीट महिला बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम एक बार फिर रोशन किया है। इस जीत के बाद लवलीना ने इसे आगामी महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए एक “सटीक और आत्मविश्वास से भरी शुरुआत” बताया।
लवलीना ने कहा, “एलीट महिला बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतना मेरी तैयारियों का बेहतरीन आगाज़ है, इससे पहले कि मैं विदेश जाकर आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए अगले चरण का प्रशिक्षण शुरू करूं। यहां मुकाबले बेहद चुनौतीपूर्ण थे और इतने उच्च स्तर के प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ने से मेरे संकल्प को और मजबूती मिली है।”
अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने आयोजकों और समर्थन देने वाली संस्थाओं को देते हुए कहा, “मैं तेलंगाना बॉक्सिंग फेडरेशन, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ तेलंगाना का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने देश भर के उभरते और शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों को एक मंच पर लाकर एक उत्कृष्ट टूर्नामेंट आयोजित किया। मैं टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) की भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह अवसर दिया।”
अपनी आगे की योजना साझा करते हुए उन्होंने कहा, “यह पदक सिर्फ मेरी मेहनत का फल नहीं है, बल्कि मुझे यह विश्वास भी दिलाता है कि मैं देश के लिए और भी गौरव ला सकती हूं। अब मैं अपने विदेशी प्रशिक्षण शिविर की ओर अग्रसर हूं, जहां मैं अपनी तकनीक और कौशल को और निखारूंगी, ताकि विश्व चैंपियनशिप में और मजबूत होकर लौट सकूं।”
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
पेंट सेक्टर निवेश के लिए फिर से बना आकर्षक; इन 2 स्टॉक्स से होगी मोटी कमाई, जानिए नाम
सप्तमी तिथि पर बना महा-संयोग! 2 जुलाई 2025 को कौनसे कार्य होंगे शुभ, वायरल फुटेज में जानिए आज का पंचांग और मुहूर्त
Stocks to Buy: आज Blue Dart और Raymond समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
लेख: संविधान की प्रस्तावना में सेकुलर-सोशलिस्ट शब्द जोड़े जाने पर फिर खड़ा हुआ विवाद
बड़ी खुशखबरी: आज रात 12 बजे हो चुका हैं शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन इन 4 राशियों पर होगी जमकर धन बर्षा