कोकराझाड़ (Assam), 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Assam के कोकराझाड़ जिले के शिलजान रोड पर sunday रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर एक डंपर से हो गई.
मृतकों की पहचान ग्वालपाड़ा जिले के मालाझोरा निवासी परेश राभा (30) और गजापारा निवासी भवेश राभा (24) के रूप में हुई है.
सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक कोकराझाड़ के नायकगांव स्थित एक रबर बागान में मजदूर के रूप में काम करते थे. sunday को काम खत्म कर मोटरसाइकिल से घर लौटते समय सामने से आ रहे डंपर ( एएस-19एसी-5779) ने उन्हें टक्कर मार दी.
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें तत्काल कोकराझाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोकराझाड़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. वहीं, पुलिस ने हादसे में शामिल डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
———————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

भगोड़े जाकिर नाइक की बांग्लादेश में नो एंट्री, यूनुस सरकार ने नहीं दी मंजूरी, भारत का दबाव कर गया काम?

बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के मतदान में समय में कमी

बॉयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! नोएडा-गाजियाबाद के 12 प्रोजेक्ट्स होंगे रिस्टॉर्ट, यूपी रेरा का ग्रीन सिग्नल

सिवनीः यूनिटी मार्च का आयोजन 5 नवम्बर को, गूंजेगी एकता की पुकार

अमेरिका में लुइसविले हवाई अड्डे के पास यूपीएस का कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त




