मोरीगांव (असम), 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । असमवासियों को बार-बार धमकी देने वाले जमियत उलेमा-ए-हिंद के नेता अरशद मदनी के खिलाफ रविवार काे फिर से मुखर नजर आए असम सरकार के मंत्री पीयूष हाजरिका। जगीरोड के मनहात में आयोजित मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद मीडिया से बातचीत में जमियत उलेमा-ए-हिंद के नेता मदनी के संदर्भ में मंत्री पीयूष हाजरिका ने कहा- मदनी का कहना है कि वे असम को एक मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं।
उनका मंतव्य यह है कि असम के प्रत्येक जिले को मुस्लिम बस्तियों का प्रमुख क्षेत्र बनाकर असमियों का अस्तित्व समाप्त हो किया जाए। उन्होंने कहा कि हम जब तक हैं। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा जब तक हैं तब तक मदनी या इन जैसे सभी व्यक्तियों का असम को मुस्लिम राष्ट्र बनाने का ख्वाब कभी भी पूरे नहीं होने देंगे। असमिया की पहचान, असमिया का शौर्य, वीरता हमेशा बना रहेगा। इसके लिए जितना संघर्ष करना पड़ेगा, हम करेंगे।——————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
Rajasthan: मानसून सत्र का पहला दिन ही रहा हंगामेदार, विपक्ष ने हांथों में तख्तियां लहराकर जताया विरोध
रेलवे स्टेशन पर लोहे के पिलर उतारते समय बड़ा हादसा, ट्रेलर ड्राइवर की दर्दनाक मौत
ग्वालियर: वायरल डॉग टॉमी के आधार कार्ड की सच्चाई आई सामने, कलेक्टर ने खुद दिए थे जांच के आदेश
'भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह' बन गए हैं नीतीश, तेजस्वी ने CM पर साधा निशाना, खड़गे बोले- मोदी को 'वोट चोरी' की आदत
संस्थाओं के सुचारु संचालन और पारदर्शिता बढ़ाने को शीघ्र लागू होगा नया सोसाइटी पंजीकरण एक्ट : सीएम योगी