हिसार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय की काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तहत हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ शुगर कोऑपरेटिव मिल में 9 विद्यार्थियों का केन डिव. सुपरवाइजर, केन यार्ड सुपरवाइजर तथा केन क्वालिटी सुपरवाइजर के पद पर एक साल के प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीआर कम्बोज ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एसके पाहुजा ने साेमवार काे बताया कि सभी विद्यार्थियों का चयन व्यक्तिगत इंटरव्यू के आधार पर हुआ है। सभी चयनित विद्यार्थियों को 2 लाख 70 हजार रुपए वार्षिक वेतन मिलेगा। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में ज्योति, अक्षी, अभिषेक, आदेश कौशिक, मंजीत जांगडा, संजीव, रवि, अनमोल तथा सचिन शामिल हैं। सह-छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि कुलपति के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए भविष्य में भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को बुलाने के निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र को मजबूत करने को लेकर उच्च-स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
बिहार का मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान वोट चोरी की कवायद : रणदीप सिंह सुरजेवाला
जन्मदिन विशेष : विराट कोहली का वो चहेता गेंदबाज जिसके करियर पर रोहित शर्मा की कप्तानी में लगा ब्रेक
बिहार में गन हाउस से कारतूस तस्करी का खुलासा, पांच गिरफ्तार
झारखंड के पर्यटन स्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाएं प्रतिबंध, सीएम हेमंत को रक्षा राज्य मंत्री का पत्र