देहरादून, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । डोईवाला के कुड़कावाला क्षेत्र में शनिवार, 5 जुलाई की शाम सुसवा नदी के पास एक क्रेशर में नाबालिग कूड़ा बीनने वाली किशोरी की कथित तौर पर फांसी लगाकर मृत्यु के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने इस घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शनिवार शाम को घटना की जानकारी मिलते ही कुसुम कण्डवाल ने डोईवाला थाना प्रभारी से फोन पर बात कर मामले में गंभीरता से जांच और सभी संदिग्धों को हिरासत में लेने के निर्देश दिए। रविवार को वे स्वयं सुसवा नदी किनारे स्थित क्रेशर पर पहुंचीं और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद डोईवाला थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जया बलूनी से फोन पर चर्चा की और मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।
उन्हाेंने कहा कि किसी भी बच्ची या किशोरी को इस प्रकार से बंधक बनाना भी गंभीर विषय है। इसमें कोई अन्य सजिश न हो इस मामले में गंभीरता से गहन जांच होनी चाहिए और सभी तथ्यों व सबूतों के आधार पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत दुःखद है, किशोरी का इस प्रकार बेहद दर्दनाक कदम का उठाना बहुत चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मामले में कोई भी ढिलाई न बरती जाए, साथ ही मृतक किशोरी की पोस्टमार्ट, मेडिकल रिपोर्ट व घटना स्थल की फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल से फोन पर वार्ता की।
—–
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल: शिवपाल सिंह यादव
एजबेस्टन जीत पर यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के कोच ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई
नेहल मोदी की गिरफ्तारी पर बोले गुरु प्रकाश, 'विपक्ष को आत्ममंथन की जरूरत'
डीपीएल नीलामी 2025: आउटर दिल्ली वॉरियर्स में शामिल हुए सुयश शर्मा और हर्ष त्यागी
भारत ही इस टेस्ट में जीत का हकदार था: सचिन तेंदुलकर