प्रयागराज, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कर्नलगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बारिश के दौरान अचानक तेज हवा के झोंके से पीपल के पेड़ की डाल टूटकर सिंचाई विभाग के कर्मचारी पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि आज सुबह कर्नलगंज थाने को सूचना मिली कि सादियाबाद मोहल्ले में पेड़ की डाल टूटकर गिरने से स्कूटी सवार युवक चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। माैके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पूछताछ की। मृतक की पहचान सुल्तानपुर जिले के निवासी सिंचाई विभाग कर्मी अजय कुमार (45) के रूप में हुई। मृतक यहां कर्नलगंज के सादियाबाद में किराये का कमरा लेकर अकेले रहता था। हादसे के वक्त वह स्कूटी से ड्यूटी जा रहा था। इस संबंध में मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई परिवार के आने पर की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट : 13 जिले रहेंगे सबसे अधिक प्रभावित
Bihar Elections: सीएम नीतीश कुमार ने कहा- बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री बहुत काम करते हैं,वे हर महीने आते रहते हैं, गिना दी उनकी...
मुख्यमंत्री की स्पेन यात्रा का आज अंतिम दिन, बार्सिलोना में ऐतिहासिक और स्थापत्य स्थलों का करेंगे भ्रमण
अर्जुनसिंह शेखावत का निधन! जिनकी लेखनी और संघर्ष से राजस्थानी भाषा को मिला देशभर में सम्मान, लोगों ने की ये बड़ी मांग
जल्द ही मैदान पर नजर आएंगे Virat Kohli औरRohit Sharma! भारतीय बोर्ड अब कर सकता है ऐसा