-मई व जून-2025 में गुम हुए मोबाइल्स की दर्ज रिपोर्ट के आधार पर तलाशे मोबाइल
गुरुग्राम, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । तकनीक के इस्तेमाल में गुरुग्राम पुलिस अव्वल है। तकनीक के माध्यम से ही पुलिस लोगों के गुम हुए करोड़ों रुपये के मोबाइल ढूंढकर उन्हें सौंप चुकी है। पुलिस ने इस बार 50 लाख रुपये के गुम हुए मोबाइल फोन उनके असल मालिकों को सौंपकर राहत प्रदान की है।सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से गुरुग्राम पुलिस की साईबर शाखा पश्चिम द्वारा माह मई व जून-2025 में आमजन के गुम हुए 186 मोबाइल फोन ढूंढे गए। इन मोबाइल फोन्स की कीमत 50 लाख के करीब बताई गई। पुलिस उपायुक्त पश्चिम गुरुग्राम करन गोयल के नेतृत्व में कार्य करते हुए साइबर सेल पश्चिम के इंचार्ज सहायक-उप-निरिक्षक अमित कुमार की पुलिस टीम को विभिन्न माध्यमों से मोबाइल फोन गुम होने की सूचनाएं मिलीं। यह सूचनाएं माह मई व जून 2025 में मिलीं। इन दोनों महीनों में मिलीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से पुलिस ने मोबाइलों की तलाश शुरू की। इस दौरान गुरुग्राम की साइबर सेल पुलिस टीम ने मई व जून 2025 महीने में गुम हुए 186 मोबाइल तलाश किए। इनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। बुधवार को असल मालिकों को बुलाकर उन्हें उनके तलाशे गए मोबाइल सौंप दिए गए। पुलिस उपायुक्त पश्चिम करन गोयल ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाईल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है। स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते हैं। लोग फोन में ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी रखते हैं। अपने मोबाइल फोन के साथ लोगों के सेंटीमेंट्स भी जुड़े होते है। फोन गुम होने पर न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि मानसिक रूप से भी बहुत परेशानी होती है। इन सभी को मद्देनजर पुलिस लोगों के गुम हुए मोबाइल ढूंढने के लिए विशेष तौर पर काम करती है। सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है।
(Udaipur Kiran)
You may also like
दिल्ली हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: सास-ससुर को मिले नए अधिकार
थूक समझकर नजरअंदाज किया आपने जिसे, अमेरिका में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगेˏ
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसलाˏ
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ