फिरोजाबाद, 27 अप्रैल . टूंडला थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. एक हत्यारोपी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुरानी रंजिश को लेकर हत्यारोपियों ने घटना को अंजाम दिया था.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 26 अप्रैल को पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाह (55) की चाकू से गोदकर व गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के पुत्र प्रिन्स कुशवाह ने थाना टूण्डला पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. इनमें पांच नामजद एवं दो अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध था. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस की चार टीमों का गठन किया था.
उन्होंने बताया कि थाना टूंडला प्रभारी अंजीश कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे. तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्तगण बैम्बू वाटर पार्क के सामने खण्डहर में स्ह.छिपे हुए हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार अभियुक्त रितिक को एक चाकू, मुकुल को एक तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस, सचिन को एक चाकू आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया.
सूचना मिली कि एक अभियुक्त अंकित कहीं भागने कि फिराक में छितरई रोड से मौहम्मदाबाद चकरोड की तरफ आ रहा है. पुलिस ने जब संदिग्ध की घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर गोली लग गयी. अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया . अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है. घायल अभियुक्त की पहचान अभियुक्त अंकित रूप में हुई है.
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
/ कौशल राठौड़
You may also like
RRB JE CBT 2 Exam (April 22) Cancelled: Official Notice Released, Check Rescheduling Details Here
अब सिर्फ एक महीने में चेहरे के दाग धब्बे होंगे दूर. सिर्फ नारियल तेल में ये चीज मिलाकर लगा लें फिर देखें कमाल ⤙
किशोरावस्था में कील मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह स्किन केयर रूटीन. ऐसा होगा गज़ब का चमत्कार की यकीन करना होगा मुश्किल ⤙
पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसेगा पाकिस्तान : शाहनवाज हुसैन
OPSC OCS Main Exam 2025: Important Notice Issued for Optional Papers — Check Details