जयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सराना स्थित बेड़ा की ढाणी में अवैध पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री का खुलासा करने के बाद अब किशनगढ़ से सटे श्रीनगर में पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस टीम ने नौलखा तिराहे के पास एनएच 48 पर स्थित यादव पार्किंग में दबिश देकर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ (बायोडीजल) का भंडारण व बिक्री के कारोबार का खुलासा किया.
किशनगढ़ सीओ अजेयसिंह ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल टीम के अलावा श्रीनगर थाना पुलिस भी इस कार्रवाई में शामिल रही. उन्होंने बताया कि मौके से टैंकर से 17,300 लीटर तथा छोटे टैंकर व टंकियों में 11,600 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किया गया. इसके साथ ही माप-तौल के उपकरण, लोहे के ड्रम, प्लास्टिक की टंकियां और भराई के यंत्र भी मिले.
कार्रवाई के दौरान मौके से 2 ट्रेलर, 2 कार और एक ट्रैक्टर सहित कुल पांच वाहन जब्त किए गए. इनमें टैंकर (क्षमता 34,000 लीटर), दाे ट्रेलर, ट्रैक्टर, स्विफ्ट कार और अर्टिगा कार शामिल हैं.
इस अवैध कारोबार में संलिप्त छह व्यक्तियों को मौके पर डिटेन कर गिरफ्तार किया गया. इनमें श्रीनगर निवासी पवन यादव (19) पुत्र दशरथ यादव, जिलावड़ा निवासी चांद बैग (32) पुत्र फिरोज बैग, किशनगढ़ की मित्र निवास कॉलोनी निवासी दीपक अग्रवाल (44) पुत्र गोविंद प्रसाद अग्रवाल, खेड़ा निवासी दीपक यादव (28) पुत्र हनुमान यादव, दांता निवासी महेंद्र (28) पुत्र बाबूलाल मेघवंशी और रामपुरा अहिरान निवासी दीपक यादव (32) पुत्र संपत यादव शामिल है.
कार्रवाई के दौरान मौके पर किसी भी आरोपित के पास पेट्रोलियम पदार्थ की खरीद-फरोख्त व भंडारण का लाइसेंस या अनुमति पत्र नहीं मिला. इस पर सभी आरोपिताें के खिलाफ श्रीनगर थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज कर जांच नसीराबाद सदर के पुलिस निरीक्षक अशोक बिसु को सौंपी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
ऑटो सेक्टर से लेकर रेलवे तक, SKF India करेगी 1400 करोड़ रुपए इंवेस्ट
काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो में आलिया और वरुण की मस्ती
NZ vs AUS 2nd T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
नोएडा : फर्जी लोन दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार, 128 एटीएम कार्ड और 77 सिम बरामद
मैसूर दशहरा का सफल आयोजन: सीएम सिद्धारमैया ने बानू मुश्ताक को किया धन्यवाद