धर्मशाला, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत छन्नी में एक नशा तस्कर से 7.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस थाना डमटाल के अधीन छन्नी में पुलिस ने इस मामले में आकाशदीप पुत्र सरफु सिंह निवासी गांव व डाकखाना मैहतावपुर तहसील मुकैरियां जिला होशियारपुर, पंजाब को गिरफ्तार किया है। उक्त तस्कर अपने ससुराल गांव छन्नी में ही रहता है जहां उसके रिहायशी मकान में छापामारी के दौरान 7.06 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद की गई है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को गिरफतार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि चिट्टे का आरोपी आकाशदीप पुत्र सरफु सिंह एक अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर पहले से ही और भी कई मामले दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
Kia Carnival की छुट्टी करने आ रही है MG M9, इलेक्ट्रिक अंदाज में धमाकेदार एंट्री
सिर्फ 30 दिन कोल्ड ड्रिंक छोड़ने से शरीर में होते हैं ये चमत्कारी बदलाव, डॉक्टर भी रह गए हैरान!
रोहित शर्मा और सहवाग के रिकॉर्ड हैं खतरे में, ऋषभ पंत के पास मैनचेस्टर टेस्ट में दोहरी उपलब्धि हासिल करने का मौका
किसानों की 20वीं किस्त: आधिकारिक तारीख आखिर कब आएगी? जानिए अब!
हिमाचल में 850 से अधिक स्कूल बने एक्सीलेंस के केंद्र, शिक्षा क्षेत्र में रचा नया कीर्तिमान