Next Story
Newszop

जिले में अब तक नहीं मिली पाठ्य पुस्तक, मासिक परीक्षा लेने का आदेश जारी

Send Push

धमतरी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की स्कूलों में अभी भी पाठ्य पुस्तकों का वितरण पूरी तरह नहीं हो पाया है, उधर दूसरी ओर जिला शिक्षा विभाग ने मासिक परीक्षा लने के लिए आदेश जारी कर दिया है, जिसे लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं। शिक्षक साझा मंच धमतरी ने मासिक परीक्षा समय सारणी स्थगित करने की मांग की है ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

समग्र शिक्षा विभाग जिला धमतरी द्वारा विगत सप्ताह एक आदेश जारी कर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक संस्थाओं के कक्षाओं के लिए माह जुलाई में मासिक मूल्यांकन 28 जुलाई से लेने का एक आदेश जारी किया है। मासिक मूल्यांकन लेने के आदेश जारी करते ही इसका विरोध होना चालू हो गया है। शिक्षक संवर्ग तथा शिक्षक साझा मंच धमतरी के द्वारा इस विषय पर आपत्ति दर्ज की गई है।

शिक्षक साझा मंच धमतरी के जिला संचालकगण डा भूषण लाल चंद्राकार, अमित महोबे, दिनेश पांडे, दौलत राम ध्रुव ने कहा कि कि अभी तक जिले में पूरे प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में पाठ पुस्तकों की आपूर्ति नहीं हो पाई है। पाठ्य पुस्तकों में बारकोड, आईएसबीएन कोड की स्कैनिंग की समस्या यथावत बनी हुई है। पुस्तक की स्कैनिंग करने में अभी भी तकनीकी रूप से समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसके बाद में भी जिला शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक संवर्ग की समस्याओं को नजरअंदाज कर आधी- अधूरी तैयारी के मासिक परीक्षा लेने का आदेश जारी कर दिया गया है जो किसी भी सूरत में व्यावहारिक नहीं हैं। संघ ने मांग की है कि 28 जुलाई से होने वाले मासिक परीक्षा की तिथि को परिवर्तित करते हुए जिले में जब तक पूरे स्कूलों में समस्त पुस्तक प्राप्त न हो जाए तब तक मासिक परीक्षा स्थगित रखा जाए एवं उसके पश्चात ही मासिक परीक्षा लिए जाने का आदेश जारी करने का विचार किया जाए। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से प्रांतीय उपसंचालक गण देवनाथ साहू, शैलेंद्र पारीक, ममता खालसा, सविता छाटा, नीरज सोन, हरीश सिन्हा, हुलेस चंद्राकर ,जिला उपसंचालक बलराम तारम, शेषनारायण गजेंद्र, राजेश यादव, नवीन मारकंडे, ब्लाक संचालक गेवाराम नेताम सहित अन्य शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार अभी तक जिले में बहुत सारे विद्यालयों में कक्षा पहली में अंग्रेजी, वीणा पुस्तक प्राप्त नहीं हुए हैं। कक्षा चौथी में गणित पुस्तक ही प्राप्त हुआ है बाकी अन्य पुस्तक प्राप्त नहीं हुई है। इसी प्रकार कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी, पांचवी में भी पूरी पुस्तक प्राप्त नहीं हुई है। माध्यमिक विभाग में बहुत सारे विद्यालयों में कक्षा छठवीं में गणित विषय को छोड़कर सभी पुस्तक के अप्राप्त है। सातवीं कक्षा में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान भाग दो अप्राप्त है। हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विभाग में भी कक्षा नवी एवं 10वीं में अंग्रेजी विषय अप्राप्त है, कक्षा 10वीं में सामाजिक विज्ञान विषय अप्राप्त है एवं कक्षा 10वीं में हिंदी तथा विज्ञान की पुस्तक की स्कैनिंग नहीं हो पा रही है।

शिक्षक साझा मंच धमतरी के जिला संचालकगण डा भूषण लाल चंद्राकार ने कहा कि मासिक परीक्षा आयोजित करने में लगभग चार दिवस का समय नुकसान होता है, मूल्यांकन, रिजल्ट तैयार करने में तीन दिवस एवं बैगलेस डे तथा अन्य प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन में भी अध्ययन- अध्यापन का नुकसान होता है। इसलिए जिला शिक्षा विभाग अपने निर्णय पर विचार करे।

ब्लाक संचालक गेवाराम नेताम ने कहा कि जो पुस्तक प्राप्त हुई है उसमें भी अभी भी स्कैनिंग की समस्या बरकरार है। सत्र प्रारंभ होने के बाद लगभग 10-15 दिवस बुक स्कैनिंग तथा उसके बाद नवीन पाठ पुस्तक के आनलाइन प्रशिक्षण में भी समय व्यतीत हुआ। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now