-पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर आरोपित पति को किया गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने कुल्हाड़ी से काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महज़ दो घंटे के अंदर आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना पीपरा कोठी थाना क्षेत्र के झखरा गांव की है। मृतक महिला डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के खेदलपुरा गांव निवासी सुबोध मांझी की 30 वर्षीय पत्नी मालती देवी है।
बताया जा रहा है कि मालती की शादी करीब 7 वर्ष पहले सुबोध मांझी के साथ हुई थी। शादी के बाद भी वह अपने मायके में ही रहती थी। उसे एक पांच वर्ष का बेटा भी है। सुबोध पांच दिन पहले ससुराल आया था और तभी उसने अपनी पत्नी को किसी गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने कुल्हाड़ी से काट कर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनकट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दिया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
विश्व जनसंख्या दिवस: उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्थान व कार्मिक पुरस्कृत-सम्मानित
झारखंड विधानसभा सत्र: स्पीकर ने सभी दलों से सदन के संचालन में सहयोग की अपील की
विक्की कौशल ने शहीद उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'उन्हें याद कर रहा हूं'
SM Trends: 31 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
तीन साल पहले की थीˈ लव मैरिज फिर हुई तीसरे की एंट्री और भैया को… ननदों ने खोला भाभी का खौफनाक राज