नई दिल्ली, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत की युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने क्रोएशिया की तियोदोरा इंजैक को हराकर चल रहे फिडे महिला वर्ल्ड कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
रविवार को हुए मुकाबले में दिव्या ने पहले गेम में काले मोहरों से खेलते हुए इंजैक को पराजित किया। इसके बाद दूसरा गेम ड्रॉ रहा, जिससे उन्हें तीसरे राउंड में जीत हासिल हुई और अगले दौर का टिकट मिला।
दिव्या के बाद सीनियर भारतीय खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने पोलैंड की क्लाउडिया कुलॉन को हराया। हम्पी का पहला गेम ड्रॉ रहा, लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने काले मोहरों से बाजी मार ली।
वहीं, भारत की तीन अन्य प्रतिभागी — वंतिका अग्रवाल, आर. वैषाली, और हरिका द्रोणावल्ली — भी तीसरे राउंड में मुकाबले खेल चुकी हैं, लेकिन उनके सभी गेम ड्रॉ रहे हैं।
अब सबकी निगाहें अगले दौर पर टिकी हैं, जहां भारतीय शतरंज खिलाड़ी एक और मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Aaj Ka Panchang: श्रावण कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पर जानें आज के शुभ योग, राहुकाल, चंद्र नक्षत्र और दिनभर के विशेष मुहूर्त
बॉलीवुड के 10 सिंगल स्टार्स जो 40-50 की उम्र पार कर चुके हैं
आज चंद्र-मंगल योग में तुला समेत चमकेगी इन राशियों की किस्मत, एक क्लिक में पढ़े सभी 12 राशियों का भविष्यफल
बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 संकेत और इसके तुरन्त असरदार समाधानˈ
आखिर किसने रखा था पहला सावन सोमवार का व्रत? यहां जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा