अररिया, 19 अप्रैल .
अररिया मंडल कारा में बंद कैदी की मौत हो गई.सूचना पर शनिवार को परिजनों ने सदर अस्पताल में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया.
परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदी की पिटाई कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है.परिजनों के हंगामे को देखते हुए सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है.हंगामे की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिजनों से बात कर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत कराया.मृतक कैदी शोहराब पलासी थाना क्षेत्र के बांसर गांव के रहने वाले थे.एक पुराने ठगी के मामले में 17 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था.रात में उसे दो बजे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था.लेकिन रात में ही ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सुबह में जब रिश्तेदारों और परिजनों को मौत की जानकारी मिली तो सदर अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया और जेल प्रशासन पर निर्मातापूर्वक पिटाई कर हत्या कर देने का आरोप लगाया.मृतक के शरीर में कई जगह जख्म के निशान हैं.परिजनों का कहना है कि उनके मुख और कान से भी खून निकला हुआ है.परिजनों का आरोप है कि जेल में ही उनकी हत्या कर दी गई और मरा हुआ सदर अस्पताल लाया गया था.हालांकि जेल अधीक्षक ने टॉयलेट रुम में कैदी के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की बात कही है.
हंगामे की सूचना पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह नगर थाना पुलिस के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को शान्त कराया.उन्होंने परिजनों को मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.
परिजन मो.शाहिद खान ने बताया कि शोहराब की गिरफ्तारी 17 अप्रैल को पलासी थाना पुलिस के द्वारा की गई थी.उनकी गिरफ्तारी ठगी के एक मामले में की गई थी,जबकि आरोप लगाने वाले को पैसे भी दे दिए गए.उन्होंने बताया कि सुबह में शोहराब के मौत की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे तो पाया कि शोहराब के नाक और मुंह से खून निकला हुआ था और शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे.
उन्होंने जेल में शोहराब की पिटाई कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है.
मामले को लेकर जेल अधीक्षक सुजीत झा ने फोन पर बताया कि कैदी के टॉयलेट में रात में फांसी पर लटक जाने की जानकारी मिली थी,जिले बाद उसे रात को हो सदर अस्पताल भेजा गया था.उन्होंने जेल में पिटाई की आरोप को सिरे से खारिज किया.
सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि कैदी की मौत जेल में ही हुई है.वरीय अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है.न्यायिक प्रक्रिया के तहत मजिस्ट्रेट के समाने शव का पोस्टमार्टम वीडियो रिकार्डिंग के साथ किया जाएगा.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात उन्होंने कही.वही वरीय अधिकारियों के जेल जाकर जांच करने की भी बात उन्होंने कही.
बहरहाल बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण सदर अस्पताल जमे हुए हैं.छह दिन पहले भी जेल में बंद एक कैदी की मौत इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
दुनिया का अनोखा पेड़: पक्षियों की मौत का कारण
अब इन बुजुर्गों को मिलेंगे हर महीने 3500 रुपये, सरकार ने किया ऐलान 〥
अजय देवगन के गाने को गुनागुनाती दिखीं रानी चटर्जी, फैंस बोले- 'रोमांटिक मूड में हो आप'
Delhi-NCR Hit by Thunderstorms, Torrential Rain; Flight Disruptions, Waterlogging Reported Across the City
पहलगाम हमले के बाद भारत के रुख से घबराया पाकिस्तान, अब तक हुए 10 लाख से अधिक बार हुए साइबर अटैक