जम्मू, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, शहीदी चौक जम्मू में प्रदेश कांग्रेस किसान सेल के नव नियुक्त अध्यक्ष भारत प्रिया के सम्मान में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीसीसी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला, पूर्व मंत्री मुला राम, योगेश साहनी, ठाकुर बलबीर सिंह, वेद महाजन, दीनानाथ भगत, टीएस टोनी, नीरज गुप्ता, संजीव पांडा, पंकज डोगरा, परवेज़ वानी, शेख मुजीब, एडवोकेट आसिफ नक़ीब, विनोद खजूरिया, भूपिंदर सिंह जम्वाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने श्री भारत प्रिया का स्वागत किया और उन्हें माला पहनाकर बधाई दी।
समारोह को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के ऐतिहासिक नारे जय जवान, जय किसान को याद किया। उन्होंने कहा कि आज देश में जवानों और किसानों की हालत किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों की लंबी लड़ाई और उसमें 700 किसानों की शहादत को भी याद किया। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी और श्री राहुल गांधी की सक्रिय नेतृत्व क्षमता का परिणाम था कि सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा।
कर्रा ने भारत प्रिया को किसान सेल के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर बधाई दी और उन्हें जम्मू-कश्मीर के किसानों से संवाद शुरू कर उनकी समस्याओं को सरकार और प्रशासन के समक्ष उठाने का निर्देश दिया। रमन भल्ला ने भी भारत प्रिया से आग्रह किया कि वे किसानों की ज्वलंत समस्याएं जैसे बिजली बिल, कृषि ऋण, बीमा योजनाएं, खाद की उपलब्धता आदि कांग्रेस नेतृत्व तक पहुंचाएं ताकि उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने जिले और ब्लॉक स्तर पर किसान जागरूकता बैठकें आयोजित करने पर भी बल दिया।
नव नियुक्त अध्यक्ष भारत प्रिया ने कहा कि देश की रीढ़ माने जाने वाले किसान आज कृषि ऋण, किसान बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों के लिए एक विशेष सलाहकार बोर्ड गठित किया जाए, किसानों के बिजली बिल माफ किए जाएं और नैनो यूरिया की आपूर्ति तुरंत रोकी जाए।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
अंडा चुराने गया था चालाक युवक, गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानीˈ
कलावा कितने दिन तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्यˈ
विम्बलडन 2025: पोलैंड की इगा स्वियातेक ने रचा इतिहास, पहली बार जीता महिला एकल खिताब
आशिक संग कमरे में थी 4 बच्चों की मां, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, घर से मिलीं शक्तिवर्धक दवाएंˈ
Damson Idris ने F1 फिल्म में अपने अनुभव साझा किए