फारबिसगंज/ अररिया, 25 मई . फारबिसगंज भाजपा कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को विधायक विद्यासागर केशरी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना एवं आत्मसात का संकल्प लिया.
विधायक विद्यासागर केशरी ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के विचार देश के हर नागरिक को नई ऊर्जा देते हैं. उन्होंने ‘मन की बात’ को जन-जन को जोड़ने वाला आंदोलन बताया. उनके अनुसार यह कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाता है.
इस कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के संदेशों पर विचार-विमर्श किया. साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और युवा मौजूद रहे.
विधायक विद्यासागर केशरी और फारबिसगंज भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेन्द प्रसाद मिंटू ने सभी से प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया.
—————
/ Prince Kumar
You may also like
IPL 2025: GT vs CSK मुकाबले के टॉप-3 मोमेंट्स पर डालिए नजर
यूसीसी में चार माह में डेढ़ लाख से अधिक मिले आवेदन: धामी
क्या मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे?
राजकोट में 'पीएम सूर्य घर योजना' से लोगों को बिजली के बिल से मिली राहत
हम जातिगत राजनीति नहीं करते, लेकिन वंचितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना जरूरी : जेपी नड्डा