उत्तरकाशी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । आराकोट बंगाण के इलाके में सेब की फसल पूरी तरह से तैयार है। लोग इन्हें मंडियों तक पहुंचाने की योजना बना रहे थे लेकिन आपदा से सड़कें बंद हैं। प्रशासन का फोकस अभी मुख्य सड़कों की बहाली पर ही है जबकि एक-एक लिंक रोड जब तक सही नहीं होंगे तब तक बागवानों के सेब मंडियों तक नहीं पहुंच पाएंगे।
जिले के आराकोट-दुचाणु-किराणु मोटर मार्ग एक सप्ताह बंद होने से सेब बागवानों में बर्बाद के कगार पर है। नुराणु गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान महेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि बंगाण क्षेत्र में एक हजार से अधिक सेब की पेटियां पैक हो रखी है लेकिन आराकोट-दुचाणु-किराणु मोटर बंद होने से कम से कम 15 से 20 बागवानों के सेब सड़ने के कगार पर है।
उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण विभाग की सड़कें बंद होती है तो खुल जाती है लेकिन पीएमजेएसवाई सड़कें नहीं खुलती हैं। उन्होंने पीएम जेएसवाई पुरोला के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द मार्ग न खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। क्षेत्र के बाल चंद नेगी पूर्व प्रधान नूराणु, रोजी लाल, मखन सिंह, आदि ग्रामीणों बताया कि आपदा ने लोगों को पहले ही उजाड़ दिया है। ऐसे में इतनी लागत के बाद पैदा हुआ सेब अगर बाजार तक नहीं पहुंचा तो बागवानों की हालत बहुत खराब हो जाएगी। इसलिए हमारा सरकार से निवेदन है कि सड़कों की बहाली का काम युद्ध स्तर पर चलाए जाए।
गौरतलब है कि हिमाचल सीमा से सटे जिले का आरकोट बंगाण क्षेत्र सेब उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन जब सेब बागवान तैयार हो गये तब सड़कें बंद हो गई जिससे यहां के बागवानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
Magnite Kuro Edition vs Normal Model: डिजाइन से लेकर प्राइस तक पूरी तुलना
स्मार्टफ़ोन की कॉलिंग स्क्रीन अचानक बदल गई है तो, जान लीजिए क्यों हुआ ऐसा
AUS vs SA 3rd ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, यहां पढ़िए Mackay की Pitch Report
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने श्री रामलला के दर्शन किए
कानपुर कमिश्नरेट की पुलिस चौकियाें में आरोपितों से नहीं होगी पूछताछ : जेसीपी