धर्मशाला, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दो युवकों से 13.01 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की है। नशा माफिया के खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस थाना इंदौरा के तहत मलाहड़ी कांगड़ में नाकाबंदी के दौरान की है। पुलिस ने इस दौरान सफेद रंग की ऑल्टो गाड़ी नम्बर एचआर 27 जी-1179 में सवार विकास कुमार पुत्र सरदारी लाल, उम्र 30 वर्ष व विशाल कुमार पुत्र यशपाल सिंह, उम्र 28 वर्ष दोनों गांव व डाकखाना भदरोया, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के कब्जे से 13.01 ग्राम हीरोईन/चिटटा बरामद किया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ इंदौरा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफतार दोनों आरोपी कुख्यात नशा तस्कर हैं जिन पर अन्य कई मामले भी पंजीकृत हैं। आरोपी विकास के खिलाफ एनडीपीएस और अन्य 10 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं जबकि विशाल के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई अदालत ने एनएचएआई के पूर्व प्रबंधक को चार साल की कैद की सुनाई सजा
हरियाणा : शिवभक्तों के लिए जींद पोस्ट ऑफिस में मिल रहा पवित्र गंगाजल
कार हटाने को लेकर हुई बहस, गुस्साएं युवक ने पेट्रोल डालकर पड़ोसी को लगा दी आग, गिरफ्तार
राजस्थान के इस जिले में खतरे के निशान के करीब पहुंचा चंबल नदी का जलस्तर! प्रशासन अलर्ट पर, गांवों में जारी हुई चेतावनी
जयपुर में महारानी कॉलेज में मजार को लेकर हुआ भवाल, एक्सक्लूजिव वीडियो में देखे इस बात को लेकर छिड़ा घमाशान