रेवाड़ी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी के बावल कस्बे में सोमवार सुबह लोगों में हड़कंप मच गया जब पता चला की चोरों ने बीती रात एटीएम में कैश चोरी का प्रयास किया। चोर गैस कटर लेकर पहुंचे, लेकिन मशीन से पैसा निकालने में नाकाम रहे। मशीन में आग लग गई। जानकारी के अनुसार पुरानी तहसील के सामने मुख्य बाजार में स्थित एटीएम बूथ में चोरों ने पहले बूथ के शटर का लॉक गैस कटर से काटा उसके बाद अंदर घुसकर कैमरों पर स्प्रे कर दिया, ताकि कोई फुटेज न बन सके।
इसके बाद उन्होंने मशीन को काटने की कोशिश की लेकिन मशीन से कैश नहीं निकाल पाए। सोमवार को जब लोगों ने शटर टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और एटीएम कंपनी के अधिकारियों को बुला लिया गया है। बावल शहर के मुख्य बाजार में हुई घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है।
बीच बाजार घटना के कारण अब व्यापारी डरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि तीन माह पहले भी बावल शहर में कई दुकानों के ताले टूटे थे। जिसके बाद बावल बाजार बंद का निर्णय लिया गया तो पुलिस ने चोरी के आरोपियों को पकड़ा था। बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने कहा कि उनकी टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। पूरा प्रयास है कि बहुत जल्दी आरोपियों को पकड़ कर पूरी वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
चुनाव की रणनीति तय करने के लिए इंडी गठबंधन की बैठक जरूरी : उद्धव ठाकरे
मध्य प्रदेश में भाजपा की सभी इकाइयों की हर माह होगी बैठक : हेमंत खंडेलवाल
तेजस्वी यादव हमेशा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं : राजेश वर्मा
कनाडा के टोरंटो में जगन्नाथ रथ यात्रा में श्रद्धालुओं पर फेंके गए अंडे, नवीन पटनायक ने की निंदा
बिहार में 'आइडिया फेस्टिवल पोर्टल' लॉन्च, 10 हजार नए विचारों की होगी तलाश