बलौदाबाजार, 30 मई . आगामी बारिश में जिले में बाढ़ आपदा नियंत्रण के तहत जिला स्तरीय बाढ़ कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिला बाढ़ नियंत्रण का दूरभाष क्रमांक 07727-222454 है जो संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में 24 घंटे संचालित रहेगा. तीन पालियों में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है. कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला स्तरीय समिति गठित कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने सभी एसडीएम को वर्षामापी यंत्र को दुरुस्त करनें, राहत शिविरों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हाकन कर पूर्व से तैयारी करने के निर्देश दिए है.
जिला स्तरीय समिति में नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मिथलेश डोण्डे, सहायक नोडल अधिकारी सुरेश देवांगन, जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला चिकित्सालय नियंत्रण कक्ष का एवं जिला सेनानी नगर सेना नियंत्रण कक्ष है.
कलेक्टर दीपक सोनी ने खाद्य अधिकारी को राहत शिविरों में खाद्यान्न की आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग को मानसून के पूर्व सड़क, पुलिया निर्माण, पशुपालन विभाग को पशुधन में किसी भी प्रकार संक्रामक रोग ना हो इसके लिए पूर्व तैयारी, कृषि विभाग को अतिरिक्त बीज संग्रहण, फसल बीमा की लाभार्थियों की संख्या को बढ़ाने, नगरीय निकाय में सभी नाले एवं नालियों की सफाई बरसात पूर्व सुनिश्चित करने कहा है. स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाइयों की उपलब्धता कराने एवं जलसंसाधन विभाग को अन्य जिलों से नदी में पानी छोड़ने के 12 घन्टे पूर्व सूचना उपलब्ध कराने, साथ ही नदी के जलस्तर पर नजर रखने के निर्देश दिये है.
—————
/ गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
क्या आपने अभी तक ट्राई नहीं की तंदूरी चाय? तो ये रहा आसान तरीका
दो किशोरियों की संदिग्ध मौत से सनसनी, एक का शव प्रेमी के घर में फंदे से लटका मिला, दूसरी ने लगाई खुदकुशी की फांसी
अजमेर में धर्मस्थल पर हमला: कांच के मंदिर से चोरों ने चुराए मां वैष्णो देवी के चांदी के छत्र, CCTV म कैद हुई पूरी वारदात
एमडीयू की वेतन, पेंशन देनदारियों को अपने ऊपर लें, कुलपति ने वर्चुअल मीटिंग में सरकार से किया आग्रह
राजस्थान प्रशासन में बड़ा फेरबदल! राज्य के के 11 जिलों को मिले नए प्रभारी सचिव, 38 जिलों में कोई परिवर्तन नहीं