यमुनानगर, 24 मई . शौच के लिए घर से निकले चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चे की यमुना नहर में पैर फिसल कर डूब जाने से मौत हो गई . सूचना मिलने पर शव की तलाश के लिए मौके पर गोताखोर और पुलिस की टीमें पहुंची. फिलहाल शव की तलाश जारी है. डूबने वाला मासूम अनिकेत तीर्थनगर की टपरियों का रहने वाला है.
पिता संतुराम ने बताया कि उनका परिवार नहर के किनारे बनी टपरियों में पिछले 20 वर्षों से रहा रहा है. शनिवार की सुबह उसका बेटा अनिकेत घर से शौच करने लिए नहर पर गया था. उसके बाद वह वापिस नहीं आया. उसके पैर फिसलकर डूबने की आशंका है. वह कृष्णा पब्लिक स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ता था. परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. सदर पुलिस थाने के जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर को भी मौके पर बुलाया गया है . फिलहाल नहर में अनिकेत के शव की तलाश जारी है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
भारत में कोरोना वायरस के दो नए वेरिएंट आए सामने, जानें कितना है खतरा...
इस सीजन आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे आईपीएल के शेर एम एस धोनी (प्रीव्यू)
मिठाई नामकरण में परिवर्तन: पाक के स्थान पर अब 'श्री' सुशोभित
दिल्ली में होने के बावजूद नीतीश कुमार की नीति आयोग की बैठक से दूरी क्यों? NDA में सब ठीक ठाक है!
फोन का वॉल्यूम कम करने को लेकर कपल में विवाद, गुस्से में पति ने फेंक दिया एसिड, महिला की हालत नाजुक