इटारसी, 17 अप्रैल . मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में स्थित रक्षा मंत्रालय की आयुध निर्माणी (ऑर्डिनेंस फैक्टरी) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. प्रबंधन ने तत्काल पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस का भारी भरकम स्टाफ बम स्क्वाड, स्वान दल को लेकर जांच के लिए पहुंचा. हालांकि, जांच में परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है.
एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को ऑर्डिनेंस फैक्टरी को बम से उड़ने की धमकी भरा मेल मिला. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह की उपस्थित में शाम तक बम निरोधक दस्ते में जांच की. ऑर्डिनेंस फैक्टरी के 25 फीसदी इलाके की सर्चिंग की पुलिस ने की है. बाकी 75 प्रतिशत जगह की सर्चिंग शुक्रवार सुबह होगी.
उन्होंने बताया कि फैक्टरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और परिस्थिति पर नजर रख रही है. मेल की जांच जारी है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मेल किस स्रोत से भेजा गया और इसमें क्या संदेश था.
एसडीओपी मिश्रा के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है. फैक्टरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पथरोटा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
आयुध निर्माणी के जनसंपर्क अधिकारी गिरीश पाल ने बताया कि धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जांच के दौरान सारे कर्मचारियों को प्रशासनिक परिसर से बाहर कर दिया गया था. जांच के बाद कामकाज सामान्य हुआ. प्रबंधन ने मुख्यालय तक यह जानकारी भेजी है.
——-
तोमर
You may also like
IPL 2025: निकोलस रन महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 1 रन दूर, वेस्टइंडीज के 3 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
PM Modi का ये करीबी नेता बनेगा भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष! जल्द ही लगेगी नाम पर मुहर
शादी के 8 दिन बाद राजस्थान में उठा माता-पिता और बेटे तीनों का जनाजा, जानिए कैसे हुआ इतना भयानक हादसा
पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर गाजियाबाद के व्यक्ति ने दी जान, सुसाइड नोट में CM योगी के लिए छोड़ा यह संदेश
वित्त वर्ष 2025 में भारत में सक्रिय कंपनियों की संख्या 1.62 लाख के पार