रांची, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . साइबरपीस के संस्थापक और ग्लोबल प्रेसिडेंट मेजर विनीत कुमार को एंटरप्रेन्योर इंडिया की ओर से आयोजित एंटरप्रेन्योर अवार्ड्स 2025 में सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2025 के सम्मान से नवाज़ा गया.
मेजर विनीत पिछले दो दशकों से साइबर साक्षरता, डिजिटल रेज़िलिएंस और ऑनलाइन सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में साइबरपीस ने अब तक 20 करोड़ से अधिक लोगों को साइबर सुरक्षा और डिजिटल जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया है. उन्होंने 100 से अधिक देशों के राजनयिकों को प्रशिक्षित किया है और कई अंतरराष्ट्रीय मंचों जैसे यूएन, जी 20, आईजीएफ, एससीओ
और वल्डाई क्लब में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. सम्मान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी के लिए है जो एक सुरक्षित, भरोसेमंद और जिम्मेदार डिजिटल दुनिया बनाने में जुटे हैं. विशेष रूप से ऐसे समय में जब अक्टूबर साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है और भारत एआई इंपैक्ट समिट 2026 की मेजबानी कर रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
 - सेना अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई: साथी कर्नल की पत्नी से अवैध संबंध बनाने पर सेवा से बर्खास्त, कोर्ट मार्शल ने सुनाया फैसला
 - 99%ˈ लोग नहीं जानते कि गुड़ को अंग्रेजी में क्या कहते हैं﹒
 - गाल पर डिंपल बनाने का 'जुगाड़' हुआ वायरल, देखकर यकीन करना मुश्किल
 - मोंथा तूफान का असर, बिहार में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट
 - जेमिमा और हरमनप्रीत की पार्टनरशिप कैसे सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर पड़ी भारी




